काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस के आगे एक युवक ने कूदकर दी जान, रेलवे पटरी पर देर रात तक पड़ा रहा शव
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 मार्च 2021, शुक्रवार, हल्द्वानी। काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के आगे एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और चोरगलिया रोड गेट के बीच हुए वारदात से हड़कंप मच गया। देर रात तक उसका शव पटरियों के बीच पड़ा रहा। जीआरपी की टीम आने के बाद उसका शव मोर्चरी भिजवाया गया।
आरपीएफ के दरोगा डी.के. मीना ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9:50 बजे बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से रवाना हुई थी। करीब 10:05 बजे वह हल्द्वानी से लालकुआं के लिए निकली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे स्टेशन से 100 मीटर आगे एक युवक पटरियों के किनारे बैठकर फ़ोन पर बात कर रहा था। जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक आई, उसने ट्रेन के आगे कूद लगा दी। हादसे में ट्रेन से कटकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।उसके पास से मिले मोबाइल के सेव नंबरों में फ़ोन करने पर उसके बेतिया बिहार के पुरुषोत्तम निवासी 35 वर्षीय विनय गिरी पुत्र बंशी गिरी होने की जानकारी मिली है। उसके भांजे राजेश कुमार से फ़ोन पर बात की गई है। राजेश से पूछताछ में पता चला है कि विनय हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास अपने भाई के साथ किराए पर रहता था। उसके भाई से देर रात तक संपर्क नहीं हो पाया था। देर रात जीआरपी के जवानों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।