राजकीय महाविद्यालय पोखरी के भूगोल के छात्रों के लिए किया गया सात दिवसीय सर्वे कैम्प का आयोजन
छात्रों को मानचित्रण कला, फील्ड सर्वे सिखाया जाएगा
सर्वे कैंप में अलग-अलग विषय विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग दिन सर्वे कराया जाएगा
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 21 अगस्त 2023, गोपेश्वर। हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल के छात्रों का सात दिवसीय सर्वे कैंप का पाठ्यक्रमानुसार आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल ने कैंप के शुभारंभ किया। सर्वे कैंप के समन्वयक डॉ० प्रेम सिंह राणा एवं डॉ० राजेश भट्ट ने बताया कि सात दिवसीय सर्वे कैंप में पोखरी बाजार से सरमोला खाल तक लगभग 16 किलोमीटर रोड सर्वे एवं रोड भूस्खलन क्षेत्र चट्टानों, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसमें छात्रों को मानचित्रण कला, फील्ड सर्वे सिखाया जाएगा जो आने वाले समय में छात्रों के लिए उपयोगी होगा।
सर्वे कैंप में अलग-अलग विषय विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग दिन सर्वे कराया जाएगा, जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत भूगर्भ शास्त्री ने सर्वे कैंप में सहयोग की बात कही है। डॉक्टर अंजली रावत विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉक्टर रेनू सनवाल कार्यक्रम अनुसार सर्वे कैंप में रहेंगे। प्रयोगशाला सहायक विजय कुमार एवं प्रयोगशाला परिचर अनिल कुमार सर्वे कैंप में 7 दिन रहेंगे, जिससे कि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रथम दिन पोखरी बाजार से देवस्थान तक सर्वे किया गया, जिसमें भूस्खलन क्षेत्र चिह्नित कर रोड सर्वे एवं बस्ती के अलावा क्षेत्र का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया गया। इस मौके पर छात्रा अंजलि, रंजना, प्रतिभा आदि मौजूद रहे।