भारतीय सेना ने कश्मीर के केरन सेक्टर में 7 घुसपैठियों को किया ढेर
पाक के नापाक मंसूबे अब और नहीं चलने वाले
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून ४ अगस्त। पिछले 36 घंटों में, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा बहुत बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की कई नापाक कोशिशों को नाकाम कर, कश्मीर के केरन सेक्टर में 7 घुसपैठियों को ढेर किया है। इसमें खास बात यह रही कि घुसपैठिये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) स्क्वाड के जवान या आतंकी थे। सबूत की माँग करने से पहले ही सेना ने बाकायदा तस्वीर जारी कर दिए और दिखा दिया कि पाक के नापाक मंसूबे अब और नहीं चलने वाले हैं। वहीं शोपियां और बारामूला जिलों में पिछले 36 घंटों में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत चार आतंकी मारे गए हैं। सोपोर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। एनकाउंटर साइट से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। इससे पहले दिन में शोपियां के पंडशन गांव में दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया था।
पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा के पार संघर्ष विराम तोड़े जाने के ताजा मामले सामने आए हैं। शनिवार शाम लगभग 8:15 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार गिराकर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना ने भारी गोलाबारी के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिसके कारण पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया। उन्होंने कहा कि भारत की गोलीबारी में उसके दो नागरिकों की कथित रूप से मौत हो गई है। दूसरी ओर नई दिल्ली ने कहा है कि भारत की कार्रवाई केवल आतंकवादी घुसपैठियों के खिलाफ है, जिन्हें पाकिस्तान की सेना अकारण गोलीबारी करके भारतीय सीमा में भेजने का प्रयास करती है।