अन्य राज्यों से जनपद में पहुँचे कुल 527 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 2 जुलाई 2020, देहरादून(जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 123 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये तथा 59 सैम्पल प्राप्त हुए, जिनमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 713 हो गई है, जिनमें 104 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 444 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आशा कार्यकर्तियों की द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3380 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में शहरी क्षेत्र, विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर, डोईवाला एवं सहसपुर अन्तर्गत 29396 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 268 को-मोर्बिडिटी अवस्था के व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पहुँचे कुल 527 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 322 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 93 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 80 एन-95 मास्क, 1510 ट्रिपल लेयर मास्क, 152 सेनिटाइजर, 20 सर्जिकल गलब्स, 425 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आम जनता की समस्याओं को लेकर सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 2 जुलाई 2020, देहरादून(जि.सू.का.)। जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आम जनता की समस्याओं को लेकर सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया।
जनसुनवाई में कुल 14 प्रकरण प्रमुखता से आम लोगों द्वारा प्रस्तुत किये गये जिनमें, अवैध निर्माण, आर्थिक सहायता शस्त्र लाईसेंस, नालाबन्दी से जल भराव, भूमि विवाद, राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण, विकासकार्यों में व्यवधान की शिकायत, आयकर प्रमाण-पत्र, भवन अतिक्रमण, ग्रेज्यूटी पेंशन भुगतान, भवन किराया के अलावा खण्डहर भवन से रिहायशी भवन में खतरे से सम्बन्धित प्रकरण आये।। जन सुनवाई के दौरान जे.एन. पुरी निवासी निकट आईएमए द्वारा निजी भूमि में अवैध निर्माण को लेकर शिकायत की गई, इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल मौका मुआयना किये जाने के निर्देश दिये। सुनवाई में प्रेमसिंह एवं रामचन्द्र द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कि मा० मुख्यमंत्री राहत कोष आर्थिक सुविधा दिलाये जाने हेतु पत्राचार किया जायेगा। शिकायतों के क्रम में नाडा लाखामण्डल के राजवीर सिंह ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों के नुकसान को रोकने हेतु शस्त्र लाइसेंस दिए जाने का अनुरोध किया इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र लाईसेंस हेतु विधिक कार्यवाही करने को कहा गया। आरकेडिया ग्रांट, धारावली वार्ड न० 91 के नागरिकों द्वारा क्षेत्र में नालाबंद होने से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की माँग की इस पर एडीएम द्वारा नगर निगम को दूरभाष से निर्देशित किया कि तत्काल नाला खोलते हुए जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाई जाय। इस दौरान हरभजवाला के लखन सिंह के भूमि विवाद के प्रकरण को शीघ्र समाधान किये जाने के मामले पर उप जिलाधिकारी मसूरी को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। दीपा चमोली प्रतीनगर द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण करने की माँग की इस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु समिति की आगामी बैठक में आपके प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा।
जनसुनवाई में ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट, खैरीकला द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के निर्माण में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की इस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी डोईवाला को निर्देश दिये गये। देवनारायण त्रिपाटी द्वारा आय का प्रमाण पत्र दिलाये जाने की माँग पर उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रेषित पत्र अपठनीय होने से प्रमाण पत्र जारी नही हुआ है। अब तत्काल इस हेतु दुबारा आवेदन किया जाय। इस अवसर पर क्लेमेंटाउन की राधिका लिम्बू के भवन अतिक्रमण करने के मामले में थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। सेवानिवृत्त कर्मचारी विरेन्द्र राज द्वारा पेंशन मंजूरी के भुगतान को लेकर अपनी समस्या रखी। इस पर मसूरी तहसील को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने क निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान चिन्तन सकलानी मालसी रोड द्वारा मकान किराया देने के बाद भी भवन स्वामी द्वारा मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है सम्बन्धी शिकायत की गई, जिस पर थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निदे्रश दिये गये। इसी प्रकार खुड़बुड़ा की जोगिन्द्रपाल द्वारा उनके पड़ोस में स्थित खण्डहर मकान से उनके आवासीय भवन को खतरा पैदा हो गया है, जिसे तुरन्त हटाया जाय। इस पर अपर जिलाधिकारी ने गिरासू भवनों को हटाने की प्रशासन की योजना का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को तत्काल कार्यवाही किये जाने को कहा। जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी/ प्रभारी अधिकारी नजारत माया दत्त जोशी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान हेतु शिकायती पत्र सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित किये गये।