पॉलीथीन के खिलाफ जागरूकता – देहरादून में बनाई जाएगी ५० किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। देहरादून शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने एवं उत्तराखण्ड के साथ ही साथ पूरे देश में पॉलिथीन के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्तराखंड शासन एवं नगर निगम की ओर से ५ नवंबर, २०१९ को 50 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून के लिए सचिवालय के अधिकारियों की जन जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ किया।
पॉलीथीन मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता जरूरी है। १६ जुलाई २०२० को हरेला पर्व के अवसर पर पूरे राज्य में एक ही दिन पौधारोपण किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि इसके बाद हर हरेला पर्व पर सिर्फ एक घण्टे में पूरे प्रदेश में पौधारोपण हो। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता की जरूरत है। इसके लिए स्कूलों में प्रति सप्ताह स्वच्छता व पॉलीथीन मुक्ति पर पांच मिनट का उद्बोधन हो। आज प्लास्टिक का इस्तेमाल सामाजिक बुराई बन गई है। पॉलीथीन मुक्त देहरादून के लिए नगर निगम देहरादून द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, इसके काफी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, देहरादून को जल्द ही पूर्णतः पॉलीथीन मुक्त करने के लिए जन सहयोग जरूरी है।……..मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
मानव श्रृंखला में भाग लेने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार, २ नवम्बर को पुलिस विभाग की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई। सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय से शुरू हुई रैली का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने किया।
हम बहुत सुंदर शहर में रहते हैं, जो हिमालय की गोद में है। इसे स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। पर्यावरण मानव सभ्यता एवं समाज के लिए महत्वपूर्ण है। इसका संरक्षण एवं रख रखाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना जीवन को अनाज या खाना देना है। शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड शासन एवं नगर निगम की ओर से पांच नवंबर को बनाई जाने वाली 50 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग भाग लें। …… पुलिस महानिदेशक, अनिल रतूड़ी
नगर निगम मानव श्रृंखला को लेकर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार विचार विमर्श कर रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी बातचीत कर पूरे कार्यक्रम ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी रखने को कहा है।
नगर निगम द्वारा प्रस्तावित इस मानव श्रृंखला में मियांवाला चौक से मोहकमपुर, रिस्पना पुल, धर्मपुर ईसी रोड, बहल चौक से होते हुए मसूरी डायवर्जन तक तथा एक छोर बहल चौक से घंटाघर, यमुना कॉलोनी, बल्लूपुर चौक, जीएमएस रोड, निरंजनपुर, पटेल नगर, सहारनपुर चौक बाजार होते हुए घंटाघर पर रहेगा।
देहरादून से प्लास्टिक को हटाने के लिए महाभियान चल रहा है. उसी कड़ी में मानव श्रृंखला कार्यक्रम होना है, जिसमें विधायक अपने क्षेत्रों में मानव श्रृंखला बनाकर उसका नेतृत्व करें। ……. मेयर सुनील उनियाल गामा
मानव श्रृंखला का रुट प्लान
मियांवाला चौक– आईआईपी– मोहकमपुर फ्लाईओवर– जोगीवाला चौक– विधानसभा तिराहा– रिस्पना– चंचल डेरी तिराहा– हिम पैलेस– धर्मपुर चौक– अग्रवाला बैकरी– टी जंक्शन– आराघर चौक– ई0सी0 रोड़– सर्वे चौक– बैनी बाजार– बहल चौक– दिलाराम चौक– ग्रेट वैल्यू तिराहा– एनआईवीएच– जाखन– मसूरी डायवर्जन– सचिवालय कट– ग्लोब चौक– ओरियन्ट चौक– घण्टाघर– टैगोर विला– बिन्दाल– यमुना कालोनी– किशननगर चौक– बल्लुपुर चौक– बल्लीवाला चौक– जीएमएस रोड़– कमला पैलेस– निरनजनपुर मण्डी– लालपुल– मातावाला बाग– सहारनपुर चौक– आढ़त बाजार– प्रिंस चौक– द्रोण होटल कट– तहसील चौक– दर्शनलाल चौक– बुद्धा चौक– नगर निगम गेट– नगर निगम ।
पार्किंग स्थल
मानव श्रृंखला में सम्मिलित होने वाले महानुभावों / स्कूली बच्चों / कर्मचारीगणों / आमजनमानस के वाहनों को नगर निगम / यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये जोन के क्रम में निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होगें
जोन १ – मियांवाला चौक से राजेश्वरी नर्सरी गेट जोगीवाला तक* मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
आईआईपी परिसर
कैलाश अस्पताल ।
जोन २ – विवेकानन्द स्कूल जोगीवाला से धर्मपुर चौक तक* मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
विधानसभा तिराहा ।
हिम पैलेस के पास आर्चिड वैडिंग प्वाईंट ।
मोथरोवाला कट के पास बाटा शोरुम के पास खाली मैदान ।
जोन ३ – लक्ष्मीनारायण मन्दिर धर्मपुर से नैनी बाजार तक* मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
रेसकोर्स वन साईड पार्किंग ।
परेड ग्राउण्ड ।
जोन ४ – बहल चौक से शिव मन्दिर गेट राजपुर रोड़ तक* मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
सचिवालय पार्किंग ।
आरटीओ परिसर ।
एनआईवीएच परिसर ।
जोन ५ – गोयल प्लाजा / पंजाव ग्रिल राजपुर रोड़ से स्वर्णमान होटल साँई टॉवर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
आशियाना के सामने खाली मैदान ।
मसूरी डायवर्जन से ओल्ड राजपुर रोड़ वन-साईड पार्किंग ।
जोन ५/६ – बहल चौक से घण्टाघर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
सचिवालय के पास खाली मैदान ।
परेड ग्राउण्ड ।
जोन ६ – घण्टाघर से बल्लुपुर चौक तक* मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
दून स्कूल के सामने खाली मैदान ।
ओएनजीसी परिसर ।
सिनर्जी अस्पताल से कौलागढ़ चौक तक वन-साईड पार्किंग ।
जोन ७ – वाडिया इन्स्टिटयूट से निरजनपुर सब्जी मण्डी तक* मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
वाडिया इन्स्टिटयूट परिसर ।
सैफर्न लीफ होटल ।
कमला पैलेस के पास खाली मैदान ।
निरनजनपुर सब्जी मण्डी परिसर ।
जोन ८ – हनुमान मन्दिर / अपोलो टायर सहारनपुर रोड़ से राजा रोड़/ द्रोण कट तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
मातावाला बाग ।
द्रोण होटल के पास जीटीएम पार्किंग गाँधी रोड़ ।
जोन ९–होटल सौरव तहसील चौक से बुद्धा चौक/नगर निगम तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें
हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य वन-साईड पार्किंग ।
परेड ग्राउण्ड ।
बैरियर प्वाईंट
उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत समय ८ बजे से १३ बजे तक वाहनों को निम्न बैरियर प्वाईंटों पर रोका / डायवर्ट किया जायेगा-
हनुमान मन्दिर, झाझरा, प्रेमनगर ।
पीएनबी कट, भानियावाला ।
डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग ।
कुठाल गेट ।
कारगी चौक ।
मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रारम्भ से समाप्ति तक उपरोक्त रुट पर चौराहों / तिराहों / कटों पर लिंक मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने वाले यातायात को अल्प समय के लिये रोका / डायवर्ट किया जा सकता है । अतःआमजनमानस से अपील है कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग न कर अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें । आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा ।
प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए एक गंभीर संकट बना हुआ है। एक गैर विघटित पदार्थ होने तथा जहरीले रसायन से बना होने के कारण यह पृथ्वी, हवा और पानी को प्रदूषित करता है। प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे खतरों को कम या समाप्त करने का एक ही कारगर तरीका है, प्लास्टिक/पॉलिथीन के उपयोग को कम करना एवं इसके उत्पादन में कटौती करना या रोक लगाना।
पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ