देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों से 27 लाख यात्रियों ने किया सफर
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023, देहरादून। ग्रीन अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की ओर लोगों की रूचि अब बढ़ने लगी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रेलवे और मेट्रों के बाद बस सेवा एक अहम भूमिका निभा रही है। यही कारण है कि अब इलेक्ट्रिक बसों को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है। सरकार से लेकर निजी संस्थाएं तक अब इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल कर रही हैं। वर्तमान समय में वाहनों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए देहरादून शहर में भी इलेक्ट्रिक बसों से सुगम यातायात को बढ़ावा दिया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दून में फरवरी 2021 में शुरूआत में 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया था, जो आंकड़ा वर्तमान में 30 इलेक्ट्रिक बसों तक पहुंच गया है। इनका संचालन सुबह 6 बजे से रात नौ बजे तक किया जा रहा है। ये इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद 150 से 180 किमी तक चल रही है। वहीं इनका किराया भी काफी कम 10 रूपए से 55 रूपए तक निर्धारित किया गया है। ये इलेक्ट्रिक बसें वर्तमान की आवश्यकता को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु आधुनिक सुविधाएं से युक्त है
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित इस परियोजना का उद्देश्य शहर में हरित वातावरण को बनाए रखना है। इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन से कार्बन उत्सर्जन को एक निश्चित स्तर तक कम किया जा सकेगा। देहरादून शहर में संचालित 30 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से अब तक लगभग 2727833 लाख यात्री सुगम यात्रा का लाभ ले चुके है।
इलेक्ट्रिक बस में निर्धारित साधारण यात्री किराया दर :
प्रथम 04 किमी. 10
04 किमी. से 07 किमी. 15
07 किमी. से 10 किमी. 20
10 किमी. से 13 किमी. 25
13 किमी. से 17 किमी. 30
17 किमी. से 21 किमी. 35
21 किमी. से 25 किमी. 40
25 किमी. से 30 किमी. 45
30 किमी. से 35 किमी. 50
35 किमी. से अधिक 55
एयरपोर्ट का न्यूनतम किराया 100 रूo और अधिकतम किराया 200 रू0 है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की दून कनेक्ट सेवा के अंतर्गत 30 बसों का संचालन देहरादून शहर के 4 रुट पर किया जा रहा है।
- आईएसबीटी से राजपुर मार्ग – आई.एस.बी.टी. रेलवे स्टेशन-घंटाघर-राजपुर रोड।
- आईएसबीटी से सहस्त्रधारा मार्ग – आई.एस.बी.टी.रेलवे स्टेशन -घंटाघर-सर्वेचैक-आईटीपार्क-सहस्त्रधारा।
- आईएसबीटी से एयरपोर्ट मार्ग(वाया रिस्पना )
- मालदेवता से सहसपुर(लांघा रोड)मार्ग-मालदेवता-रायपुर-घंटाघर-सहसपुर-लांघा रोड।
इलेक्ट्रिक बसों में आमजन को दी जा रही मूलभूत सुविधाए –
- सी0सी0टी0वी0 कैमरा
- जी0पी0एस0
- हाई और लो सस्पैन्शन सिस्टम
- दिव्यांगों हेतु व्हीलचैयर लिफ्ट
- फ्रंट एंड रियर एयर सस्पेंशन
- एबीएस युक्त डिस्क ब्रेक सिस्टम
- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- चार्जिंग हेतु यूएसबी पोर्ट (हर सीट पर )
- आईटीएस डिसप्ले वैरियेबल मैसेज डिसप्ले
- इमरजेंसी पैनिक बटन, ग्रैब हैंडल्स फायर सिस्टम
- हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग
- डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- हर स्टापेज में हिन्दी, गढ़वाली और अंग्रेजी भाषा में स्टॉप के नाम का एनाउंसमेंट होता है
स्मार्ट सिटी के तहत अब जो 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं। इससे देहरादून के विभिन्न यात्रा मार्गों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है। इन इलेक्ट्रिक बसों ने यात्रियों के आवागमन को और भी अधिक सहज एवं सरल बना दिया है। एक तरफ जहां यह बसे शहर में नियत स्पीड से चलती हैं वहीं इन बसों की आरामदायक सीटों में आराम से सफर का आनन्द ले सकते हैं। इन बसों की सबसे खास बात यह है कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता।
देहरादून को ग्रीन एवं क्लीन सिटी के रूप में स्थापित करने में भी इन बसों के संचालन से मदद मिल रही है। इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है ताकि शहर में ट्रेफिक के अनावश्यक दबाव को भी कम किया जा सके। इसके साथ ही इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदुषण भी काफी कम हुआ है। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा संचालित इन विद्युत बसों से आम जन को भी यातायात में काफी सहूलियत मिली है।