रणजी ट्राॅफी टूर्नामेंट के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का चयन – टीम की कमान उनमुक्त चंद को सौंपी
आकाश ज्ञान वाटिका। रणजी ट्राॅफी टूर्नामेंट के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का चयन कर लिया है। टूर्नामेंट के पहले तीन मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इसके अलावा 8 खिलाड़ियों को स्टेंडबाय में जगह दी गई है। टीम की कमान चोट के बाद वापसी कर रहे उनमुक्त चंद को सौंपी है। वहीं दीपक धपोला चोट के कारण रणजी ट्राॅफी मैचों भी नहीं खेल सकेंगे। टीम में विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रदीप चमोली को पहली बार जगह मिली है। टूर्नामेंट की शुरूआत 9 दिसंबर से होनी है और इसी दिन जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखण्ड अपना पहला मैच खेलेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि 9 दिसंबर से 12 मार्च तक रणजी ट्राॅफी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम पहले तीन मैचों में हिस्सा लेगी। गुरषरण सिंह को हेड कोच, प्रशान्त पुजार ट्रेनर, कुमार थापा टीम मैनेजर, आशीष जैदी गेंदबाजी कोच, डैनी परेरा फिजियो, करन धवन को वीडियो एनालिस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पहले तीन मुकाबलों को लिए उत्तराखण्ड टीम: उन्मुक्त चंद ( कप्तान), तन्मय श्रीवास्तव ( उपकप्तान), करनवीर कौशल, आर्या सेठी, विजय जेठी, अवनीश सुधा, दिक्षांशु नेगी, सौरभ रावत, राहिल शाह, मयंक मिश्रा, सन्नी राणा, आकाश मंडवाल, धनराज शर्मा, गौरव सिंह, प्रदीप चमोली
स्टेंडबाय खिलाड़ी: पीयूष जोशी, हर्षित बिष्ट, फतेह सिंह राणा, कार्तिक जोशी, वैभव भट्ट, आशीष चौधरी, बादल चौधरी, आशीष जोशी