लीसे का भुगतना न होने से चढ़ा श्रमिकों और ठेकेदारों का पारा, तालाबंदी की दी चेतावनी
अल्मोड़ा। नाप लीसे का भुगतान न होने से श्रमिकों और ठेकेदार संगठन का पारा चढ़ा हुआ हैं। जिसको लेकर श्रमिकों और ठेकेदार संगठन का धरना डीएफओ कार्यालय के बाहर पांचवे दिन भी जारी रहा। धरने को उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दिया है। साथ ही जल्द श्रमिकों और ठेकेदारों के भुगतान की मांग की.यूकेडी के उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी और जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2014-15 और 2015-16 का लीसा विभाग द्वारा बेचा जा चुका है और जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद भी भुगतान न होना दुर्भाग्य की बात है। वहीं आंदोलनरत ठेकेदार संगठन ने कहा कि साल 2015 के भुगतान की कार्रवाई को प्रभागीय वनाधिकारी ने गतिमान बताया है, जबकि साल 2016 का भी लीसा विभाग द्वारा बेचा जा चुका है। इसलिए विभाग को 2016 में बिक चुके लीसे का भी जल्द भुगतान करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके भुगतान की राशि को दबाकर रखा है। जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द नाप लीसे का भुगतान न करने पर कुमाऊं वन संरक्षक और डीएफओ अल्मोड़ा वन प्रभाग कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी।