ऋषिकेश नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान – थोक फल एवं सब्जी मंडी में की छापेमार कार्रवाई की
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 मार्च 2021, शनिवार, ऋषिकेश। नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम टीम ने थोक फल और सब्जी मंडी में पॉलीथिन के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं के पास से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन पैक मिली। इसको लेकर सफाई में थोक विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी बाहर से ही पॉलिथीन में आ रही है।
अभियान के दौरान फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ ने लिखित रूप में आश्वासन दिया कि भविष्य में नवीन सब्जी मंडी में किसी भी तरह से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं कराया जाएगा। इसके बाबत संघ ने आज ही पॉलिथीन मुक्त मंडी के लिए एजेंडा तैयार किया और लिखित में आश्वासन दिया कि भविष्य में अगर किसी भी विक्रेता के यहां पॉलिथीन पाई गई तो संबंधी विभाग उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।
इस दौरान नगर निगम की टीम ने एक व्यापारी का चालान भी किया। अभियान में नगर निगम के सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, प्रशांत कुकरेती धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, अमित, नरेश, राहुल, रोहित, महिंद्र आदि शामिल रहे।