जनपद देहरादून में आज 58 व्यक्तियों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 58 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप, जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 16919 हो गयी है, जिनमें कुल 15268 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 922 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जाँच हेतु कुल 1919. सैम्पल भेजे गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 213 आईसीयू बैड रिक्त हैं।
जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 138 व्यक्तियों के चालान किये गये। आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अन्तर्गत 24123 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा बालावाला क्षेत्र में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा इस दौरान 56 घरों का सर्वे किया गया, निरीक्षण के दौरान किसी भी घर में मच्छर का लार्वा नही पाया गया। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी को डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 27 अक्टूबर 2019 तक 4792 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। क्षेत्रीय आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निरन्तर अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है तथा मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट किया जा रहा है तथा डेंगू नियंत्रण हेतु लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।