छात्र के आत्महत्या करने के बाद ग्रामीणों का स्कूल में हंगामा, आंदोलन की चेतावनी
देहरादून। श्यामपुर गांव के एक छात्र द्वारा सोमवार को आत्महत्या करने के मामले को लेकर आज मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा प्रताड़ित करने के चलते छात्र ने आत्महत्या की है। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।
बता दें कि सोमवार को 12वीं के एक छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली थीं। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि छात्र की पहचान मनीष (19), पुत्र खुशीराम भट्ट, निवासी नंद विहार कालोनी गाजीवाली के रूप में हुई। बताया कि वह क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में अध्ययनरत था। दोपहर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर पहुंचा था और तार का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गया। बताया कि छात्र की मां नहीं है और पिता देहरादून किसी कार्य से गए थे। एक बड़ा भाई शहर में प्राइवेट नौकरी करता है। उससे छोटे भाई-बहन घर से बाहर थे।