जिलाधिकारी ने जनमानस से कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जागरूक रहते हुए अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपेक्षा की है
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सतर्कता बरती जा रही है, इसके लिए समय-समय पर समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपदवासियों से आगामी त्यौहारों के लिए की जाने वाली खरीदारी के दौरान सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने एवं सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में मास्क का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभागों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु निरन्तर कार्य किया जा रहा है, जिसमें सफलता भी प्राप्त हो रही हैं, किन्तु कोरोना पर पूर्ण रूप से विजय पाने के लिए जनमानस की जागरूकता एवं सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें सावधान रहना है, थोड़ी सी चूक संक्रमण के प्रसार में सहायक हो सकती है। इसके लिए उन्होने सभी जनमानस से कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जागरूक रहते हुए अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपेक्षा की है।