Breaking News :
>>सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज>>सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध- ललित जोशी>>मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ>>मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा >>टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर>>फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे >>सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ>>बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी>>तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त>>पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या>>झूठी अफवाह फैलाकर केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति कर रही है कांग्रेस- महाराज>>नेपाल में भारतीय हिंदुओं की स्थितियां बहुत खराब>>उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून- सीएम>>भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज >>मुख्यमंत्री धामी करेंगे बैकुंठ चतुर्दशी एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ>>पिंक साड़ी पहन राशि खन्ना ने कैमरे के सामने दिए सिजलिंग पोज>>छह आरोपियों ने नाबालिग और उसकी मौसी को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म >>मौसम का बदला पैटर्न, सर्दियों पर देखने को मिल रहा पूरा असर >> नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है, दूसरी साइड ने ले रखा नफरत का ठेका- राहुल गांधी >>क्या हवा में मौजूद बदबू भी दूर कर सकते हैं एयर प्यूरीफायर, जानें इनका क्या होता है काम?
उत्तराखण्डताज़ा खबरें

विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये

आकाश ज्ञान वाटिका। शनिवार, 11 अप्रैल 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये। मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डा बाजार, एल्थम बैकरी, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, केतन आनन्द, जयसवाल जी डी.एल रोड चौक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद में कुल 5670  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, चकशाह नगर में 1200, दीपनगर में 550, इन्दिरा नगर चैकी में 250, थाना रायपुर में 500, कारगी काली मन्दिर में 165, बंजारावाला में 180, थाना पटेलनगर में 450, नगर निगम में 200, मच्छीबाजार में 80, नवादा में 90, पटेलनगर चैकी में 100, चन्द्रबनी में 160, चैयला में 120, अरकेडिया में 114, सेवला कला में 100, बाईपास चैकी में 150,  किद्दुवाला में 60, हैप्पी एन्कलेव में 250, जीएमएस रोड में 70, जाखन में 60, चन्दरनगर में 100, इंजीनियर एन्कलेव में 60, नन्दा की चैकी में 300, ब्रह्मपुरी में 80, छः नम्बर पुलिया में 80, बालावाला में 180 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट तथा सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 647 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 297, तहसील ऋषिकेश में 150, थाना पटेलनगर में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। इसी क्रम में 640 सैनिटाइजर भी विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किये गये हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट (2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के तहसील ऋषिकेश में  में 9 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम  से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 450 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर 20 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी, जिसमें विजय कालोनी, इन्दिरानगर, सरस्वती विहार, जोगीवाला, गोरखपुर एमडीडीए आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 87.52 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 12 अप्रैल 2020 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा माँग के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी,  फल आदि का विक्रय किया जायेगा।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1415 निराश्रित पशुओं जिसमें 859 श्वान, 501 गौवंश एवं 55 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 21 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, राशन हेतु 16 एवं मेडिकल सहायता हेतु 5 काॅल प्राप्त हुई।  
[box type=”shadow” ]

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक दुग्ध एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा लाॅक डाउन  क्षेत्र एफआरआई संस्थान में सब्जी एवं फल उपलब्ध कराये गये। इसी क्रम में भगत सिंह कालोनी में 700 ली0, कारगीग्रान्ट, लक्खीबाग, आदि स्थानों पर डेयरी विकास विभाग द्वारा वाहनों के माध्यम से 800 ली0 दूध उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिह कालोनी में खाद्य सामग्री, ब्रेड, सब्जी 37.50 क्विंटल, तथा 28 गैस सिलेण्डर का वितरण किया गया। संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर अनियमितता पाये जाने पर 5 व्यापारियों/दुकानों के चालान किये गये।
एक वृद्ध महिला (वरिष्ठ नागरिक) जो पैसिफिक हिल्स राजपुर रोड में निवासरत है की सहायता हेतु जिला प्रशासन को मैसज के माध्यम से उक्त महिला की विवाहित पुत्री जो गुड़गांव में रहती हैं, के द्वारा  अनुरोध किया गया उनकी माता बीमार हैं उनकी दवाईयां उपलब्ध करा दी जाय,  जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल सहायता हेतु टीम भेजी गयी तत्पश्चात टीम द्वारा राशन एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गयी। जिस पर वृद्ध महिला की पुत्री द्वारा जिला प्रशासन एवं उत्तराखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार उमेदपुर क्षेत्र में निवासरत् एक वृद्ध महिला जो टाइफाईड से ग्रस्त हैं के द्वारा किये गये अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें दवाई एवं राशन उपलब्ध कराया गया। आज प्रातः उक्त वृद्ध महिला द्वारा जिला प्रशासन एंव सरकार को धन्यवाद किया।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के  आज कुल 90 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता नमित कुमार रमोला द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें डेयरी विकास एवं आंचल डेयरी के फिल्ड कार्मिक 47, जल संस्थान के 43 फील्ड कार्मिक एवं कान्ट्रेक्टर शामिल हैं। [/box]

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!