युवा पत्रकार स्वप्निल सिन्हा के समाज के प्रति समर्पण-भाव को सराहा, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के सांसद श्री रवि किशन ने
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 6 जून 2020 , देहरादून। जन-जागरण समिति के संस्थापक एवं सूर्य नमस्कार समाचार पत्र के सम्पादक स्वपनिल सिन्हा एक पत्रकार होने के साथ साथ एक कर्मठ समाजसेवी के तौर पर भी जाने जाते हैं। वह लगातार अपनी टीम के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों की सहायता करने में हमेशा ही आगे रहते हैं। कोरोना आपदा के के इस दौर में तो उनका समाज सेवा का जज्बा जग जाहिर है। स्वप्निल सिन्हा के इन प्रयासों की सभी वर्गों के लोगों ने सराहा है।
[box type=”shadow” ]
कोरोना संक्रमण के समय संकटमोचन की भूमिका में समाज सेवी निस्वार्थ भावना से आगे आये, समाज सेवी स्वपनिल सिन्हा द्वारा समाज के प्रति संवेदना को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के सांसद रवि किशन ने महसूस किया तथा उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए सांसद ने कोरोना योद्धा के सम्मानित किया।
देहरादून में जन जागरण अभियान समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा भी अपनी युवाओं की टीम के साथ संकट की घड़ी में समाज के प्रहरी के रूप में सामने आये[/box]
[box type=”shadow” ]
कोरोना सक्रमण के बचाव के उपाय हो, युवाओं को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने आस पास के जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता करने की बात हो या फिर स्वयं ही संकट में फसे लोगों की सहायता हो स्वप्निल सभी कार्यों में ततपरता से लगे रहे। स्वप्निल सिन्हा का मानना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लाॅकडाउन मे फसें असहाय बेघर जरूरतमंदों की सेवा करने लिए देश भर के तमाम समाजिक कार्यकर्ता अपनी अहम भागीदारी निभा रहे है। ऐसे मे उन समाजिक कार्यकर्ताओं का यदि कोई सम्मान करता है तो उस कार्यकर्ता का मनोबल और बढ़ जाता है और वह अपने इस कार्य को और भी निष्ठा भाव से करने हेतु स्वयं प्रेरित हो जाता है। यह विदित रहे कि समाजसेवी स्वप्निल सिन्हा कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के अहम कार्य मे लगे है उनके द्वारा राशन समाग्री और मास्क का वितरण किया जाता है। इस दौरान उन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल के संपादक से बात करते हुए श्री स्वप्निल सिन्हा ने कहा कि मेरे गृह क्षेत्र गोरखपुर के सासंद रवि किशन द्वारा मिला सम्मान मुझे सदा समाजहित के प्रति समर्पित रहने को प्रेरित करेगा। मैं इस सम्मना को अपनी टीम को समर्पित करता हूँ। यह सम्मना मेरे लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और हम आगे भी इसी जोश के साथ समाज सेवा के निरन्तर करते रहेंगे।
[box type=”shadow” ]देहरादून में अपनी संस्था बना कर 8 वर्षो से समाजिक कार्य करने वाले स्वप्निल सिन्हा मूलतः गोरखपुर उत्तरप्रदेश के निवासी है। कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यो से प्रभावित हो कर गोरखपुर के सांसद एवं देश के जाने माने फिल्म स्टार रवि किशन ने उन्हें कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से स्वप्निल सिन्हा को सम्मानित किया है। इस हौसला अफजाई हेतु स्वप्निल सिन्हा ने सांसद रवि किशन का आभार जताया है। श्री स्वप्निल सिन्हा ने यह भी कहा कि सांसदजी के आशीर्वाद का मैं आभारी रहूँगा, उनका आशीर्वाद आगे भी बना रहेगा और मुझे एवं मेरी टीम को अधिक बल के साथ समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने सांसदजी को अपना धन्यवाद प्रेषित किया। [/box]
सम्बंधित खबर पढ़िए,
क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/jan-jagaran-abhiyan-samiti-started-online-awareness/