उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के चुनाव – महासचिव पद के प्रत्याशी आलोक शर्मा का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के चुनाव में अभी सिर्फ तीन दिन से भी कम का समय रह गया है, ऐसे में चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो चुकी हैं। जहाँ एक ओर महासचिव पद को छोड़कर, बाकी सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए हैं, वही दूसरी तरफ महासचिव पद पर जबरजस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। महासचिव पद के उम्मीदवार आलोक शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह वेब मीडिया से जुड़ें पत्रकारों के घर-घर जाकर उनसे अपनी बातें रख समर्थन जुटा रहे हैं और उन्हें हर तरफ से पुरजोर समर्थन मिल रहा है।
देहरादून के आलावा प्रदेश के अन्य जगहों में भी उनके द्वारा चुनाव प्रचार जारी है। चुनाव प्रचार के इसी क्रम में आज महासचिव पद के कद्दावर दावेदार, वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार देहरादून से इतर डोईवाला, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, हरिद्वार आदि जगहों पर तेज कर दिया है।
इसी सिलसिले में आज आलोक शर्मा ने अपने कुछ समर्थक पत्रकार मित्रों, दीपक धीमान, आशीष नेगी, विशाल वर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि पत्रकार बन्दुओं के साथ डोईवाला, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, हरिद्वार आदि जगहों का दौरा किया तथा वहॉं के वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों से मिलकर उनसे विस्तृत वार्तालाप कर उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के गठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अपनी भावी रणनीति से भी उन्हें अवगत कराया।
पत्रकारों ने आलोक शर्मा की नीतियों पर विश्वाश जताते हुए उन्हें दिल से सहर्ष समर्थन देने का आश्वासन दिया। महासचिव पद के प्रत्याशी आलोक शर्मा के अनुसार उन्हें हर जगहों से पत्रकारों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है तथा वे इस पद पर अपनी एक तरफ़ा जीत का दावा ठोक रहे हैं।