भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी पुर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को सभी व्यस्थाऐं सुनिश्चित करने निर्देश दिए
आकाश ज्ञान वाटिका, ११ दिसम्बर २०१९, देहरादून (सूचना)। भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों पर भारी बर्फबारी/वर्षा /शीतलहर की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों सहित लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से अवरूद्ध होने वाले मोटर मार्गों को सुचारू करने हेतु तैनात की जाने वाली जेसीबी एवं जेसीबी चालकों के फोन नम्बर, उनके तैनाती स्थल सम्बन्धी जानकारी जिला आपदा कन्ट्रोलरूम को दे दें। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में नगर निगम/नगर पालिका परिषद को अलाव जलाने तथा नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद से बाहर के क्षेत्रों में राजस्व विभाग की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को खाद्य गोदामों में राशन की व्यवस्था, शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों यथा धर्मशालाओं, रेनबसेरों, मुसाफिर खाना, पड़ाव सराय, चैराहा, रेल एवं बस स्टेशनों आदि पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने और शीतलहर के दौरान निराश्रित एवं असहाय/गृहविहिन व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने हेतु निःशुल्क कम्बल वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान विद्युत एवं पेयजल लाईनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था तत्काल बहाल करने, हिमस्खलन घटित क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतने, सड़क मार्गों को खोलने हेतु जेसीबी इत्यादि की पहले से तैनाती सुनिश्चित करने तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के साथ ही सभी को अपने स्तर पर अन्य व्यस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की अपेक्षा की है।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/प्रभारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून बीर सिंह बुदियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से गांधी आश्रम से 400 कम्बल क्रय कर जनपद की सभी तहसीलों को निराश्रितों को वितरित करने हेतु भेज दिये गये हैं तथा समस्त तहसीलदरारों को जरूरी धनराशि भी आवंटित कर दी गयी है। उन्होंने अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में 10, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में 5, नगर पालिका परिषद विकासनगर में 11, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में 5 नगर पालिका परिषद मसूरी में 5 तथा नगर नालिका परिषद डोईवाला में 10 स्थानों पर अलाव जलाये जाते हैं। उन्होने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून के अन्तर्गत पटेलनगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, चुक्खुवाला व चूना भट्टा में, नगर निगम ऋषिकेश के अन्तर्गत आईएसबीटी ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर में सामुदायिक भवन विकासनगर (अस्थाई), नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में निकट शिव मंदिर हरबर्टपुर, नगर पालिका पालिका परिषद मसूरी में किंग्रेट मसूरी तथा नगर पालिका परिसर डोईवाला में रेलवे स्टेशन डोईवाला में रेनबसेरे स्थापित है जहाँ पर कोई भी निराश्रित असहाय व्यक्ति शरण ले सकता है।
दून हास्पीटल चौक पर फूटपाथ पर बेठे गरीबों को ठण्ड से बचने के लिये कम्बल वितरण।
अलाव की व्यवस्था