जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को बाजारों, पर्यटन स्थलों अनिवार्यतः मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 दिसम्बर 2020, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशा का जनपद में अनुपालन करवाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने बाजारों, पर्यटन स्थलों अनिवार्यतः मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाने के निर्देश दिए। मास्क का उपयोग न करने वाले तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन न करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्विलांस कार्य में और अधिक तेजी लाने के साथ ही सर्विलांस के दौरान चिन्हित हो रहे संक्रमित के कान्टेक्ट को हाईरिस्क श्रेणी में लेते हुए अनिवार्यतः सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों के कोविड-19 के संक्रमण से सम्बन्धित सैम्पल प्राप्त किए जा रहे हैं उनके अनिवार्यतः सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त होने तक सेल्फ आईसोलेशन का पालन करवाया जाए तथा इन कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जाए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित शक्ति एन्कलेव जीएमएस रोड कावंली में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।