Breaking News :
>>यह जीत केदारनाथ क्षेत्र के जन-जन की जीत : रेखा आर्या>>‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’>>महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत : महाराज>>प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का किया आग्रह>>डीआरआई की बड़ी कार्रवाई : मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार>>केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की ऐतिहासिक विजय और विपक्ष के झूठ की करारी हार>>तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म>>खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुद राफ्टिंग कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का किया निरीक्षण>>पिथौरागढ़ जिले में जमीन की खरीद फरोख्त पर तलब की रिपोर्ट>>कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे>>ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति>>ट्रंप के साथ एलन मस्क की जबरदस्त जुगलबंदी>>जनपद में जल्दी दिखेंगी आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट, महिला स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों को मिलेगी विपणन की सुविधा>>रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर में जापानी और फिलीपीन रक्षा मंत्रियों से की मुलाकात>>ट्रक और इनोवा की टक्कर से छह युवाओं की दर्दनाक मौत के मामले में कंटनेर ड्राइवर की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी >>38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत शासन ने जारी किया संशोधित शासनादेश>>भारतीय संस्कृति और परंपराएं गुयाना में फल-फूल रही है- प्रधानमंत्री>>गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक- युवती पर मुकदमा दर्ज >>डिजाइनर सूट पहन रकुल प्रीत सिंह ने दिखाई दिलकश अदाएं, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फैंस हुए घायल>>कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 28वी आई०सी०ए०आर० क्षेत्रीय समिति-प्रथम की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से किया प्रतिभाग
उत्तराखण्ड

प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स प्रदान करने वाली पहली एयरलाइन्स विस्तारा ने दिल्ली और देहरादून के बीच शुरू की सेवायें

आकाश ज्ञान वाटिका, 9 नवम्बर 2020, सोमवार, देहरादून।
[box type=”shadow” ]विस्तारा टाटा एस.आई.ए. प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली भारतीय घरेलू एयरलाइन्स है, जिसका मुख्य कार्यालय गुड़गाँव, हरियाणा में तथा मुख्य आधार केंद्र इंदिरा गाँधी इंटरनॅशनल एयरपोर्ट, दिल्ली में हैं। टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइन्स के संयुक्त उद्यम वाली इस एयरलाइन्स ने दिल्ली और मुंबई के मध्य अपनी पहली उड़ान के साथ ९ जनवरी २०१५ को अपनी सेवा की शुरुआत की थी। जून 2016 के अंत तक करीब 20 लाख लोग इसके द्वारा उड़ान भर चुके थे और अप्रैल 2016 तक भारतीय घरेलू विमान मार्केट मे इसकी हिस्सेदारी 2.3 प्रतिशत तक हो गयी थी। वर्तमान में यह एयरलाइन्स अपने एयरबस ए-320 विमान दस्ते के साथ करीब 18 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है। विस्तारा भारत मे घरेलू उड़ान सेवा के लिए प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स प्रदान करने वाली पहली एयरलाइन्स भी है।[/box]

भारत के सर्वश्रेष्ठ फुल सर्विस कैरियर, विस्तारा ने सोमवार को दिल्ली और देहरादून के बीच अपनी सेवाएं शुरू कर उत्तराखंड में प्रवेश किया। यह एयरलाईन सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शनिवार को, उड़ानें संचालित करेगी। विस्तारा पहली एयरलाईन है, जो दिल्ली और देहरादून के बीच सफर के लिए बिजनेस एवं इकॉनॉमी क्लास के अलावा प्रीमियम इकॉनॉमी क्लास भी प्रदान कर रही है। पहली उड़ान दिल्ली से 13ः50 बजे रवाना होगी और देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 14ः55 बजे पहुंचेगी। विस्तारा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, श्री विनोद कन्नन ने कहा, ‘‘हमें देहरादून में सेवाएं शुरू करने की खुशी है। यह कदम अंतर्राष्ट्रीय विस्तार करते हुए घरेलू नेटवर्क मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। देहरादून हमारे नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण स्थान होगा। यहां पर आवागमन करने वाले मुसाफिरों में कॉर्पोरेट एवं लेजर यात्री, छोटे एवं मध्यम उद्यम व्यवसायी, विद्यार्थी, सिविल सोसायटी के सदस्य आदि हैं। हमें विश्वास है कि वो भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाईन में सफर करना पसंद करेंगे, जो उन्हें स्वास्थ्य व सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ मापदंड प्रदान करती है।’’

[box type=”shadow” ]सभी विस्तारा हवाई जहाजों पर केबिन क्रू पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट (पीपीई) पहने होगी एवं मुसाफिरों के साथ अनावश्यक संपर्क नहीं करेगी। हवाई जहाज के इंटीरियर हर उड़ान के बाद अनुमोदित क्लीनिंग एजेंट्स द्वारा पूरी तरह से साफ किए जाते हैं। इस प्रक्रिया में सीट, टचस्क्रीन, ओवरहेड बिन, सीटबेल्ट, ट्रे टेबल, गैली आदि सभी सतहों का पूर्ण सैनिटाईजेशन शामिल है। विस्तारा के हवाईजहाजों में अत्याधिक प्रभावशाली एयरफ्लो एवं फिल्ट्रेशन सिस्टम है, जो केबिन की हवा को बाहरी हवा द्वारा निरंतर ताजा बनाए रखता है। शक्तिशाली हेपा फिल्टर 99.9 प्रतिशत कणों, जैसे वायरस (कोरोनावायरस सहित), बैक्टीरिया एवं फंगाई को छान देते हैं और हर दो से तीन मिनट में केबिन के अंदर की हवा को शुद्ध करते रहते हैं।

विस्तारा स्काईट्रैक्स एवं ट्रिपएडवाईजर पर भारत का सर्वोच्च रेटिंग वाला एयरलाईन है। यह अनेक ‘सर्वश्रेष्ठ एयरलाईन’ पुरस्कार जीत चुका है। अपने काम शुरू करने के पाँच सालों में ही विस्तारा ने भारत के एवियेशन उद्योग में यात्रियों को उड़ान का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर कार्यसंचालन एवं सेवा आपूर्ति की अपेक्षाओं को बढ़ा दिया है। विस्तारा के बारे में (टाटा एसआईए एयरलाईंस लिमिटेड)। ब्रांड नेम विस्तारा से प्रसिद्ध, टाटा एसआईए एयरलाईन्स लिमिटेड, टाटा संस लिमिटेड एवं सिंगापुर एयरलाईन्स लिमिटेड (एसआईए) के बीच 51ः49 संयुक्त उपक्रम है। टाटा एवं एसआईए की लीजेंडरी हॉस्पिटलिटी एवं उत्कृष्ट सेवा का समावेश कर विस्तारा ने भारत में उड़ान का सर्वश्रेष्ठ फुल सर्विस अनुभव प्रदान किया। भारत में विस्तारा ने अपने कमर्शियल ऑपरेशन 9 जनवरी, 2015 को एविएशन उद्योग में नए मापदंड स्थापित करने के लक्ष्य के साथ शुरु किए थे और आज यह देश-विदेश के अनेक गंतव्यों को कनेक्ट करता है। इस एयरलाईन के पास 43 हवाई जहाजों की फ्लीट है, जिसमें 33 एयरबस ए320, दो एयरबस ए321नियो, 6 बोईंग बी737-800एनजी और दो बोईंग बी787-9 ड्रीमलाईनर हवाई जहाज हैं। यह अपने ऑपरेशंस शुरू करने से लेकर आज तक लगभग 20 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचा चुका है।[/box]

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!