यूक्रेन का एक यात्री विमान बोइंग 737 दुर्घटनाग्रस्त – क्रू मेंबर सहित सभी 176 यात्रियों की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका। 8 जनवरी 2020, बुधवार। आज, 8 जनवरी 2020, बुधवार की सुबह यूक्रेन का एक यात्री विमान बोइंग 737 ईरान की राजधानी तेहरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरानी मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 176 यात्री सवार थे तथा सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई है। दुर्घटना का कारण विमान में आई तकनीकि खराबी बताया जा रहा है। यह दुःखद विमान हादसा दुनियाँ के बड़े विमान हादसों में से है, जिनमें सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। यूक्रेनी के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में 82 ईरानी, 63 कनाडाई, 11 यूक्रेन, 10 स्वीडन, 4 अफगान, 3 जर्मनी और 3 ब्रिटनस नागरिक शामिल थे।
इस हादसे से पूर्व 17 जुलाई 2014 को एम्सटरडम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशिया एयरलाइंस के विमान को यूक्रेन के दोनोत्सक क्षेत्र में मार गिराया गया था। विमान में सवार 283 लोग इस विमान हादसे के शिकार हुए थे।
दुनिया का सबसे बड़ा विमान हादसा 27 मार्च 1977 को हुआ था, जिसमें 583 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। यह हादसा उस समय हुआ था जब स्पेन के द्वीप टेनेरीफ के हवाई अड्डे पर दो विमान रनवे पर ही एक-दूसरे से टकरा गए थे। “केएलएम बोइंग 747-206B विमान बिना आज्ञा के ही उड़ान भरने के लिए तैयार हो गई और रनवे पर खड़ी फ्लाइट “पैन एम बोइंग 747-121” से जा टकराया। इस दुर्घटना में के एल एम में बैठे सभी 248 यात्री मारे गए और फ्लाइट पैन एम बोइंग में सवार 396 लोगो में से 335 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। इस दुर्घटना का कारण पायलट की गलती और कोहरे को बताया गया।