आज राज्य में कोरोना संक्रमण के 15 मामले सामने आये, अब तक कुल 111 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 मई 2020, मंगलवार। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आए थे। ऊधम सिंह नगर गुरुग्राम से लौटे किच्छा निवासी 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसके संपर्क में आए परिवार के 5 सदस्यों के सैंपल जाँच के लिए हल्द्वानी लैब में भेजे थे। आज शाम युवक के भाई और उसकी चचेरी बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके आलावा मुंबई से बाजपुर लौटे एक 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। तीनों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी के इसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
आज, 19 मई शाम 3 बजे जारी हेल्थ बुलेटन के अनुसार जनपद बागेश्वर में 2, चमोली में 1, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में 1 एवं उधमसिंह नगर में 2, कुल 8 व्यक्तियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह राज्य में कुल कुल कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या 107 हो गई थी। शाम होते होते इस संख्या में और इजाफा हो गया। सायं 8 बजे प्राप्त हेल्थ बुलेटन के अनुसार राज्य में 7 और व्यक्तियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई तथा आज के दिन कुल 15 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और चमोली के बाद अब बागेश्वर में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या अब 111 हो गई है। इनमें से 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।
[box type=”shadow” ]
[/box]