उत्तराखंड के युवाओं में प्रीतम सिंह का बढ़ता क्रेज़
- भाजपा युवा मोर्चा छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा काँग्रेस का दामन
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 अगस्त 2021, मंगलवार, देहरादून। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से प्रीतम सिंह के व्यक्तित्व में एक अलग तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजनीतिक गतिविधियां हों या कार्यकर्ताओं से मुलाकात हो या फिर राज्य से जुड़े मुद्दों पर बयान बाजी हो जिस संजीदगी के साथ वह हर जगह नजर आ रहे हैं हर कोई उनका मुरीद नज़र आ रहा है।
कुमाऊँ मंडल की रैली में जिस तरह प्रीतम सिंह के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा उसने उत्तराखंड में हाशिये पर खड़ी काँग्रेस को नया जीवन देने का काम किया है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में बड़ी सँख्या में दूसरे दलों के कार्यकर्ता काँग्रेस का दामन थाम रहें है।पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं ।
वही आज देहरादून में सैकड़ों भाजपा युवा मोर्चा व छात्र नेता माही राणा, नवीन सकलानी, कुलदीप, शूरवीर सिंह चौहान, कार्तिक, सूरज चौहान, पूरण सिंह, अनूप गैरोला समेत काफी संख्या में छात्र नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने जनता से वादा खिलाफी की है जिसकी सजा भाजपा को सत्ता से बदल करके दें ।
आज भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। बेरोजगारी में अन्य राज्यो की अपेक्षा बेरोजगारी दर प्रदेश में सर्वाधिक है । महंगाई पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। घरेलू गैस के दाम ,खाद्य पदार्थो के दामों लगातार वृद्धि हो रही है जिससे जनता बुरी तरह त्रस्त है । कोरोना के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रदेशवासियों को सरकार के पास कोई योजना नहीं है।
अब जनता भाजपा के झूठे वादों से उकता कर परिवर्तन का मन बना चुकी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एवम अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में जन हित को लेकर लगातार सरकार को जब तक सत्ता से बदल न कर दें तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम में विचार प्रकट करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि साड़े चार साल में भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग को निराश किया है। उन्होंने कहा सौ दिन में लोकायुक्त लाने, सौ दिन में महंगाई पर अंकुश लगाने व हर हाथ को काम देने का नारा देने वाली भाजपा सरकार के पास अब जनता को न देने को जवाब है और न कोई बहाना। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर 2017 के मुकाबले छह गुणा बढ़ गयी और महंगाई दर राष्ट्रीय महंगाई दर से भी ज्यादा हो गयी। कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने की ।
इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, आर्येंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष परवा दून संजय किशोर,पछ्वा दून गौरव चौधरी,संजय पालीवाल,राजेंद्र शाह, महेश जोशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवम अल्ताफ, पार्षद संगीता गुप्ता, कोमल वोहरा, मंजू त्रिपाठी, डॉ० प्रतिमा सिंह, ललित भद्री, जगदीश धीमान, सूरत सिंह नेगी, शोभा राम, नागेश रतूड़ी, अभिषेक तिवारी, गौतम सोनकर, सोनू हसन, रोबिन त्यागी, कुलदीप जखमोला, डॉ० दीपक बिष्ट, अवधेश आदि उपस्थित थे ।