मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन के माध्यम से आँगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए की बड़ी घोषणा
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 मार्च 2021, सोमवार, चमोली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन के जरिए आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10 हजार रुपये देने की व्यवस्था की है। विदित रहे कि मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन वे मौसम खराब होने के चलते यहां नहीं पहुंच पाए थे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गैरसैंण में सहकारिता विभाग द्वारा महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल और बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी समेत कई विधायक और भाजपा के बड़े नेता शामिल हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण की जनता को फोन से संबोधित किया। उन्होंने आशा और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दस-दस हजार और महिला मंगल दलों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को 15-15 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।