उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 सेक्टरों की 60 आँगनबाड़ी कार्यक्रतियों और 36 सहायिकाओं को किया गया सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मार्च 2021, बुधवार, देहरादून (जि.सू.का.)। महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास विभाग के तहत बाल विकास परियोजना शहर के द्वारा नगर निगम सभागार में उत्कृष्ट आँगनबाड़ी कार्यकर्ती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ का स्वागत बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा द्वारा मोमेंटो देकर किया गया साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ आँगनबाड़ी कार्यकार्तियों द्वारा मांगल गीत गाया गया। साथ ही कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त सोनिया पंत का भी स्वागत मोमेंटो देकर किया गया।
मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थित प्रतिभागियों को जल जीवन की शपथ दिलवाई गयी। साथ ही बेहतर कार्य करने वाली उपस्थित आँगनबाड़ी कार्यक्रतिओं को कोरोना के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी गयी, और साथ ही यह संदेश भी दिया गया बेहतर कार्य करने वालों को समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए उनसे उनके उत्साहवर्धन होता है और कार्य करने की प्रेणना मिलती है। साथ ही गाँधीग्राम सेक्टर की कार्यक्रतियों के द्वारा पर्यावरण बचाव पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुल 12 सेक्टरों की 60 आँगनबाड़ी कार्यक्रतियों और 36 सहायिकाओं को माननीय मेयर, उपनगर आयुक्त और बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों का हीमोग्लोबिन का टेस्ट किया गया और साथ ही सभी को सूक्ष्म जालपान भी करवाया गया।
कार्यक्रम में राज्य समन्यवयक श्रीमती विमला मखलोगा, वन स्टॉप सेंटर से नैना डोबरियाल व संगीता उपाध्याय, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी, पोषण अभियान से रचना ध्यानी व ज्योति पंवार व 12 सेक्टर की सुपरवाइजर उपस्थित रही।