उत्तराखण्डताज़ा खबरें
कोविड-19 के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 4 एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 1, कुल पाँच क्षेत्र घोषित हुए कन्टेंनमेंट जोन, जानिए

आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोवर नेहरूग्राम देवाशीष एन्कलेव, प्रताप रोड भारूवाला ग्रान्ट, 19/2 लेन नम्बर-2 तेगबहादुर रोड एवं जी-20 रेसकोर्स तथा तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-12 के राजीवनगर मौहल्ला खत्ता रोड तहसील डोईवाला में कोराना वायरस संक्रिमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त 5 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
[box type=”shadow” ]
[/box]
109 total views , 1 views today