21 फरवरी 2021 को बिना टीवी के फोन पर भी देखा जा सकता है बिग बॉस 14 का फिनाले, जानिए आसान टिप्स
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 फरवरी 2021, शनिवार। अपने अंतिम चरण पर है अब ‘बिग बॉस’ का 14वां सीज़न। कल रविवार, 21 फरवरी 2021 को बिग बॉस 14 का फिनाले है। इस शो को लेकर फैंस में हमेशा से ही काफी उत्सुकता बनी रहती है। वहीं जब बात फानलिस्ट को होती है तो एक्साइटमेंट दोगुना हो जाता है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाना वाला ये शो वैसे तो कलर्स पर प्रसारित होता है, लेकिन अगर किसी भी वजह से इसे टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं तो एक आसान तरीके के जरिए इसे देश के किसी भी कोने में बैठकर फोन पर देख सकते हैं।
विदित रहे कि ‘बिग बॉस 14’ शो में अब फिनाले तक जाने के लिए 5 फाइनलिस्ट अली गोनी, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, राखी सावंत और निक्की तंबोली बचे हैं। इन सभी के बीच तगड़ा मुकाबला चल रहा है।
‘बिग बॉस 14’ लाइव देखने के आप जियो टीवी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां ‘बिग बॉस’ लाइव देखने को मिलेगा। लेकिन जियो टीवी एप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर किसी और के जियो के नंबर से भी एप डाउनलोड कर के लॉगइन किया जा सकता है।
अगर जियो का नंबर या एप नहीं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वूट सेलेक्ट पर भी लाइव ‘बिग बॉस 14’ देख सकते हैं। इसके लिए वूट सेलेक्ट एप डाउनलोड कर के लॉगइन करना होगा। वूट सेलेक्ट एप पर आप ‘बिग बॉस’ का 14वां सीज़न के अनकट सीन्स भी देख सकते हैं।