कोरोना अलर्ट : उत्तराखंड में आज मिले 4807 नए पॉजिटिव मामले, जनपद देहरादून में सर्वाधिक 1876 नए मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 अप्रैल 2021, बुधवार, देहरादून। उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण का कहर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज, बुधवार, 21 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण के 4807 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आँकड़ा बढ़कर 1 लाख 34 हजार 012 पहुँच गया है। आज भी जनपद देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 1876 रही, दूसरे नंबर पर जनपद नैनीताल में 818 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड में जनपदवार आज, 21 अप्रैल 2021, बुधवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या:
देहरादून : 1876
हरिद्वार : 786
नैनीताल : 818
उधमसिंह नगर : 602
पौड़ी गढ़वाल : 217
अल्मोड़ा : 99
चंपावत : 10
रुद्रप्रयाग : 52
टिहरी गढ़वाल : 185
उत्तरकाशी : 75
पिथौरागढ़ : 18
बागेश्वर : 08
चमोली : 61
कुल : 4807
[/box]
राज्य में आज 894 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी तथा अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 527 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 24,893 सक्रिय मामले हैं। आज कुल 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है तथा राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 1,953 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
[box type=”shadow” ]कोरोना संक्रमण से बचने के लिए:
- कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कोरोना की वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है, इसलिए कोरोना का टीका अवश्य लगवायें।
- वैक्सीन लगाने के बाद भी जरूर सावधानियाँ अवश्य बरतें। [highlight]“दवाई भी, कड़ाई भी” [/highlight]का सन्देश हमेशा याद रखें।
- शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- मास्क का प्रयोग करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें (दो गज की दूरी बनाये रखें)। [highlight]“दो गज की दूरी-अभी भी है जरूरी”[/highlight]
- आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें।
- जब आवश्यक हो तभी बहार निकालें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
- नाक, मुँह व आखों को हाथों से नहीं छुयें।
- हाथों को बार बार धोते रहें एवं आवश्यकतानुसार सैनीटाइज़ करें।
- गरम पानी का हमेशा सेवन
- करें।कोरोना के कुछ भी लक्षण महसूस होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- [highlight]हम और आप, सभी स्वस्थ्य रहें, आकाश ज्ञान वाटिका परिवार यही कामना/प्रार्थना करता है।[/highlight][/box]
[box type=”shadow” ] [/box]