कामकाजी महिलाओं के लिए बना वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास

आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 8 जनवरी 2020 (बुधवार)। देहरादून में आयुक्त कार्यालय के निकट, ई०सी० रोड, सर्वे चौक के पास कामकाजी महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त कामकाजी महिला छात्रावास उपलब्ध है। अधिक जानकारी एवं आवेदन करने के लिए www.teelurauteliwwh.com पर ऑनलाइन कर सकती हैं जिस पर छात्रावास के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। 24 घण्टे सुरक्षा, बिजली, पानी, गर्म पानी, फर्नीचर और शहर में किसी भी जगह से पहुंचने या किसी भी जगह जाने के लिए यातायात सुविधा सर्वे चौक से उपलब्ध है। मेस की सुविधा भी उपलब्ध है। 24 घण्टे आपात स्थिति में सहायता के लिए परिसर में ही महिला हेल्पलाईन 181 और वन स्टॉप सेंटर मौजूद है। अकेली या शेयर बेसिस दोनों आधार पर कमरे उपलब्ध हैं।
[box type=”shadow” align=”aligncenter” ]महिला एवं समाज कल्याण विभाग ने सर्वे चौक पर कामकाजी महिलाओं के लिए वीरांगना तीलू रौतेली कामकाज महिला छात्रावास के नाम से हॉस्टल का निर्माण कराया है। केंद्र सरकार की स्पेशल प्रोजेक्ट असिस्टेंट योजना के तहत इसी वर्ष आठ अगस्त को बनकर तैयार हुए इस हॉस्टल का उद्घाटन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया था। इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य कामकाजी महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है।[/box]