जनपद देहरादून में आज तीन नए कन्टेनमेंट जोन बने एवं एक क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया, पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 अप्रैल 2021, सोमवार, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी ने अवगत कराया गोलवे काटैज सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोंगज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्र में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत म.न. 200 दीपनगर अजबपुर कलां एवं हरियाली एन्कलेव लोअर नत्थनपुर में तथा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहसपुर वार्ड नम्बर-03 तथा मुख्य बाजार सहसपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनेमेंट जोन घोषित किया गया है। म.न. 200 दीपनगर अजबपुर कलां का वह हिस्सा जिसके पूरब में शुक्लाजी का मकान, पश्चिम दिशा में सड़क दीपनगर, उत्तर दिशा में जतीराम का मकान व दुकान तथा दक्षिण में नौटियालजी का मकान, इसी प्रकार हरियाली एन्कलेव लोअर नत्थनपुर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में पिंकी भट्ट का निर्माणधीन भवन, पश्चिम दिशा में जोत सिंह नेगी का मकान, उत्तर दिशा में रास्ता तथा दक्षिण दिशा में खाली प्लाट अवस्थित है, विकासनगर स्थित ग्राम सहसपुर वार्ड नम्बर-03 का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में अशोक चैधरी की आबादी, पश्चिम दिशा में जंगलात रोड, उत्तर दिशा में दयानन्द गोयल की आबादी तथा दक्षिण दिशा में राजेन्द्र महावर की दुकान अवस्थित है, मुख्य बाजार सहसपुर विकासनगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में कमला देवी पत्नी प्रेमचन्द्र की दुकान, पश्चिम दिशा में बृजलाल पुत्र कृष्णलाल की दुकान, उत्तर दिशा में प्रदीप कुमार व नरेन्द्र कुमार के आवास तथा दक्षिण दिशा में रोड अवस्थित है को केन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।