सोने-चांदी कीमतों में दर्ज की गई गिरावट
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 मई 2022, बुधवार, नई दिल्ली। बुधवार की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 5 मई से 18 मई के दौरान सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। इस अवधि के दौरान सोने की कीमतों में 1323 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 17 मई की सुबह सोने की कीमतें 50752 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं जो 18 मई की सुबह 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गईं। इसी प्रकार, 18 मई को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। 17 मई की सुबह चांदी की कीमतें 61239 रुपये प्रति किलो थीं जो 18 मई की सुबह घटकर 60961 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई।
18 मई को चांदी वायदा की कीमतें 250 रुपये घटकर 60,906 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुलाई डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 250 रुपये घट गई। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह न्यू यॉर्क में 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
कम मांग की वजह से सटोरियों ने फ्यूचर्स कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी 18 मई को नहीं दिखाई। इस कारण MCX पर जून डिलिवरी वाले सोना वायदा के भाव 54 रुपये की गिरावट के साथ 50,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते देखे गए। वैश्विक कीमतों की बात करें तो न्यू यॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,813.10 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।