पीएम मोदी की माँ से जुबिन ने आशीर्वाद लिया, कहा – ‘अब समझ आया वो इतने विनम्र क्यों हैं ?’
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 मार्च 2021, रविवार, नई दिल्ली। लाखों लोगों को अपने गानों से दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के साथ नजर आ रहे हैं। देश को मिली आजादी को जल्द ही 75 साल पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आयोजन किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक देशभक्ति के गाने के साथ अपनी प्रस्तुति से सब का दिल जीत लिया और इसके बाद वो पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ उनकी मां से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।
सिंगर नौटियाल ने पीएम की मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और अपने ऑफिशियल फेसबुक पर मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो प्रधानमंत्री की मां हीराबेन से बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल फेसबुक पर शेयर एक खास कैप्शन लिखा है और पीएम मोदी के विन्रम होनी की तारीफ भी की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अब मुझे पता चला कि पीएम इतने विनम्र और जीमन से जुड़े हुए क्यों हैं। उन्होंने ये अपनी मम्मा से सीखा है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए बीते शुक्रवार 12 मार्च को ‘अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया और इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी मार्च का शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से नवसारी जिले के दांडी तक की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि नमक सत्याग्रह नाम से प्रसिद्ध दांडी मार्च की यात्रा 12 मार्च साल 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुई थी। अंग्रेजों की तमाम बंदिशों के बाद भी ये यात्रा साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी के दांडी तक पहुंच गई थी। इस आंदोलन की हमारी आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही पीएम ने दांडी मार्च की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘हमारे देश में नमक का मतलब ईमानदारी है।’
102 total views, 1 views today