जनपद देहरादून में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु शहरी क्षेत्र में नामित किए गए सैक्टर व जोनल अधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 अप्रैल 2021, सोमवार, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी मानक प्रचलन विधि के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु शहरी क्षेत्र में सैक्टर व जोनल अधिकारी नामित किए गए है।
सैक्टर-1 थाना कोतवाली सैक्टर हेतु सैक्टर अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सैक्टर-2 थाना राजपुर हेतु सैक्टर अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रारद अधिकारी तथा जोनल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सैक्टर-3 थाना कैन्ट हेतु सैक्टर अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, सैक्टर-4 थाना डालनवाला हेतु सैक्टर अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा जोनल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर, सैक्टर-5 थाना प्रेमनगनर सैक्टर हेतु सैक्टर अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सैक्टर-06 थाना पटेलनगर हेतु सैक्टर अधिकारी प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, सैक्टर-07 थाना क्लेमेन्टाउन हेतु सैक्टर अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा जोनल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल, सैक्टर-08 थाना नेहरू कालोनी हेतु सैक्टर अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), सैक्टर-09 थाना रायपुर हेतु सैक्टर अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी अधिकारी, सैक्टर-10 थाना बसंत विहार हेतु सैक्टर अधिकारी जिला पंचायतराज अधिकारी तथा जोनल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट को नामित किया है। साथ ही समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर से क्षेत्रवार सैक्टर अधिकारी नामित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नामित सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने सैक्टर क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नामित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाते हुए मानक परिचालन विधि के मानकों (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि के नियमों) का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा प्रतिदिन की चालान रिपोर्ट/कृत कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित जोनल अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
55 total views, 1 views today