आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने ‘जिलाधिकारी सम्मान’ से पुरस्कृत 7 कार्मिकों को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। कलेक्ट्रेट ऋषिपर्णा सभागार में आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी सम्मान से पुरस्कृत 7 कार्मिकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये। जिलाधिकारी सम्मान से नवाजे गये व्यक्तियों में गणेश चन्द्र कण्डवाल खाद्य अभिहीत अधिकारी, संजीवन सूंठा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एमडीडीए, ईनाम खान एडब्ल्यूबीएन विकासनगर, श्रीमती पूनम आशा फेसिलेटर विकासखण्ड रायपुर, ओम प्रकाश उनियाल फीटर जल संस्थान, पूरन राम वाहन चालक समाज कल्याण एवं कु० प्रियंका गर्ग सांख्यकी सहायक डीपीओ कार्यालय शामिल रहे।
[box type=”shadow” ]
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी सम्मान से सम्मानित लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि उनके द्वारा कोविड-19 के मुश्किल समय में सामर्थ्य से बढ़कर कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है, आने वाले दिनों में इससे निपटने के लिए सभी को एकजुटता के साथ इसका मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने विकट परिस्थितियों में मानवता का परिचय दिया है तथा साधारण दायित्वों से दो कदम बढ़कर कार्य किया है, जिससे भविषय में अच्छे परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई पराक्रम एवं शौर्य की गाथा है। यह बीमारी अज्ञात शत्रु के समान है, जिसके लिए हम सभी को सावधानी बरतते हुए इससे लड़कर जीतना है। उन्हेांने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में शिष्टाचार भाईचारा समाप्त नहीं होना चाहिए। उन्होंने राज्य नोडल अधिकारी होने के नाते देहरादून एवं हरिद्वार के जिलाधिकारियों द्वारा कोरोना के इस काल में टीम वर्क के रूप में अच्छा कार्य करने पर बधाई दी तथा आगे भी कोरोना से लड़ने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि डब्लू एचओ, आईसीएमआर की दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराते हुए प्रवासी लोगों के आवागमन, स्वास्थ्य, भोजन, साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग से सचांलित की गई। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की गति तेज होने के बाद भी रिकवरी रेट काफी अच्छा है तथा अन्य देशों की तुलना में भारत वर्ष में मृत्यु दर भी काफी कम है। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निकट भविष्य में हम सभी को टीम भावना से कार्य करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक भी करना है।
कार्यक्रम में आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी को कुशीनगर के सांसद श्री विजय कुमार दुबे एवं गोरखपुर के सांसद श्री कमलेश पासवान द्वारा दिये गये सम्मान पत्र भेंट किये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा जिलाधिकारी सम्मान कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार करने पर हार्दिक आभार व्यक्त कर पुष्पगुच्छ भेंट किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के इस विषम परिस्थितियों में सभी विभागों, पुलिस चिकित्सा, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों पर जिलाधिकारी सम्मान से अन्य अधिकारियों /कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार विभिन्न विभागों की ओर से 142 कार्मिकों को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 3 श्रेणियां निर्धारित की गई, जिनमें जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यालय स्तरीय कार्मिक एवं फील्ड स्तरीय कार्मिक हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान प्राप्त अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया तथा भविष्य में अन्य कार्मिकों में भी इससे अच्छे कार्य संस्कृति का प्रार्दुभाव हो सकेगा। कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट मनीष कुमार (आई.ए.एस.), अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला पंचायतराज अधिकारी एम. जफर खान, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अभिषेक मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला द्वारा किया गया।
119 total views, 1 views today