जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर बरती जा रही है सतर्कता
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू. का.)। जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंमेंट जोन में निरन्तर सतर्कता बनाए रखने एवं समय-समय पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें जाँचने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत भले ही विगत माह की तुलना में इस माह संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आई है, किन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ माह संक्रमण के दृष्टिगत चुनौती पूर्ण है, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिक सतर्क रहने तथा मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, माल्स आदि स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क उपयोग करवाने, थर्मल स्क्रीनिग के साथ ही निरन्तर एन्टीजन टैस्टिंग भी करवायें जाए तथा इन कार्यों की लगातार माॅनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपद में सैम्पलिंग और बढाये जाने तथा विभिन्न स्थानों पर चिकित्सकीय टीम भेजकर सैम्पलिंग करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में अवस्थित होटल, रेस्टोंरेट एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों, सहित ठेली, रेहड़ी वाले छोटे व्यवसायियों से अनुरोध किया है वे अपनी संस्थानों, दुकानों आदि में कार्यरत कार्मिकों/श्रमिकों, सहित स्वयं भी मास्क उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
[box type=”shadow” ]जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय द्वारा विभिन्न धर्मपुर सकूल वाली गली में स्थित कन्टेंनमेंट जोन का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कन्टेंमेंन्ट जोन में बेरिकेटिंग, आने जाने वाले रास्तों पर होमगार्ड के जवान तैनात पाए गये तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता सामग्री चस्पा पाई गयी।
73 total views, 1 views today