उत्तराखण्डताज़ा खबरें
पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत 5 दिसंबर एवं अगले सप्ताह 7 से 12 दिसंबर तक IMA के आसपास रहेगा जीरो जोन, जानिए यातायात प्लान
- [highlight]यातायात प्लान देखकर ही घर से से निकालें।[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 दिसंबर 2020, शुक्रवार। भारतीय सैन्य अकादमी(IMA) में आगामी 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (POP) होगी। पासिंग आउट परेड और इससे पहले होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए आइएमए के आसपास इस शनिवार, 5 दिसंबर और अगले सप्ताह 7 से 12 दिसंबर तक कई रूट पर यातायात डायवर्ट रहेगा। गुरुवार को पुलिस ने इन दिनों के लिए यातायात प्लान जारी किया। पुलिस ने इन दिनों पर आमजन से यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलने की अपील की है।
[box type=”shadow” ]यातायात प्लान
- आइएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा। इस ओर कोई यातायात नहीं जाएगा।
- बल्लूपुर से आने वाला समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आइएमए के पास से डायवर्ट कर मिट्ठीबेहड़ी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आइएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से निकालकर पंडितवाड़ी की ओर से भेजा जाएगा।
- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहां से वाहनों को शिमला बाईपास भेजा जाएगा।
- सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंघनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।
- दून से विकासनगर-हरबर्टपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर-धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
रूट डायवर्जन का समय
- 5 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए शाम को 6:45 बजे से रात्रि 12.45 बजे तक और अन्य के लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
- 8 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए शाम 6:45 बजे से रात 12:45 बजे तक और अन्य के लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
- 9 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 4:15 बजे से 7:45 बजे तक और अन्य के लिए शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक।
- 10 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 6:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक व शाम को 4:15 बजे से 7:45 बजे तक। अन्य के लिए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम को 4:30 बजे से 7:30 बजे तक।
- 11 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 7:15 बजे से 11.15 तक व शाम 4:15 बजे से रात 8:45 बजे तक। अन्य के लिए सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक।
- 12 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 6:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और अन्य के लिए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।[/box]
71 total views, 1 views today