उत्तराखण्डहरिद्वार
रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या
हरिद्वार। रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में सरेआम एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है। सुबह लगभग 5 बजे के आसपास तीन बाइक सवार युवकों द्वारा एक युवक के सिर पर गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक क्षेत्र के ही एक निजी होटल में काम करता था, वहीं तीनों बाइक सवार मौके पर फरार हो गए। इस पूरी घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फरार युवकों की तलाश के साथ ही पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।
204 total views, 1 views today