चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए युवा चित्रकार अनुराग रमोला को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा किया गया सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 अक्टूबर 2021, रविवार, देहरादून। चित्रकला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए “भारत भूषण अवार्ड” से सम्मानित होने व उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर युवा चित्रकार अनुराग रमोला को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने संगठन की ओर से सम्मानित किया।
[box type=”shadow” ]इस मौके मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संघटन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने युवा चित्रकार अनुराग रमोला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि अनुराग रमोला को अभी हाल ही में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” के लिए चयनित किया गया था, जिसमें उत्तराखंड सहित देश के सभी 32 पुरस्कार विजेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सहराना की थी।
[/box]
सम्मानित होने पर केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के दसवीं के छात्र अनुराग ने बताया कि उनकी पेंटिंग के क्षेत्र में शुरू से ही रुचि रही है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उन्हें यह पुरस्कार मिला है। उसके लिए में मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ।
इस अवसर पर पंडित शतपथी, कुलदीप विनायक, जितेंद्र डंडोना, एसपी सिंह, रेखा निगम, सुमित बसक, राजकुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
199 total views, 1 views today