ताज़ा खबरेंस्वास्थ
रिबॉन्डिंग के बाद बालों की सेहत का रखें खास ख्याल
आकाश ज्ञान वाटिका। २६ नवंबर, २०१९ (मंगलवार)। रेशमी-मुलायम लहराते बाल की चाहत आज हर लड़की की होती है। स्ट्रेट बालों का काफी क्रेज हो गया है। इसके लिए कई लड़कियाँ हेयर रिबॉन्डिंग ट्रीटमेंट करा रही हैं। बाल अगर कुदरती तौर पर स्ट्रेट नहीं हैं तो रिबॉन्डिंग से बाल मनचाहे हो जाते हैं। रिबॉन्डिंग के बाद बालों की सेहत का क्या खास ख्याल रखें।
- हफ्ते में एक बार ऑयल मसाज और स्टीम जरूरी है। हां, लेकिन मसाज बहुत तेजी से न करें वरना बाल टूटने लगेंगे। रिबॉन्डिंग के बाद वैसे भी बाल कमजोर हो जाते हैं तो इस पर किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती भारी पड़ सकती है। बालों को तेजी से कोम्ब, शैंपू करने और रगड़कर मसाज करने से बचें।
- रिबॉन्डिंग में हीट ट्रीटमेंट और केमिकल इस्तेमाल होता है तो इन्हें कभी भी नॉर्मल शैंपू से न धोएं। ऐसे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें जो खासतौर से रिबॉन्डिंग के लिए ही बने हैं। इससे आपके बाल लंबे समय तक स्ट्रेट और सिल्की रहेंगे। वैसे तो ज्यादातर पॉर्लर, जहां से आप रिबॉन्डिंग कराती हैं वो खुद ही बालों के लिए बेस्ट शैंपू आपको बता देते हैं। लेकिन फिर भी अगर मिस हो जाए तो खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें।
- बालों की कुदरती नमी बरकरार रखने के लिए सीरम या लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
- शैंपू के बाद बहुत तेजी से रगड़कर बालों का सूखाना बिल्कुल भी सही नहीं होता। गीले बाल कमजोर होते हैं तो बेहतर होगा कि तौलिए से थपथपाते हुए बालों को सुखाएं। कुछ देर तौलिए से बालों को ढकें फिर उंगुलियों से इन्हें सुलझाएं।
143 total views, 1 views today