योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 मई 2022, मंगलवार, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को 11:30 बजे से लोक भवन में होगी। आज की बैठक में एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के सौ दिन, छ: महीने तथा एक वर्ष के कार्यकाल को लक्ष्य बनाकर कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इन्ही कार्यों को कैबिनेट की बैठकों में हरी झंडी मिलती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ के दौरे पर रवाना होने से पहले सुबह 11:30 बजे से लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की उनकी अध्यक्षता में करेंगे। इस बैठक में इसी माह विधानसभा का सत्र बुलाए जाने सहित एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके साथ ही ट्रांसफर पालिसी के साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों के कल्याण की कई योजनाओं को भी हरी झंडी मिल सकती है। इनमें अधिकांश प्रस्ताव वही हैं, जिनकी घोषणा भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोक कल्याण संकल्प में की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि 2024 से पहले ज्यादातर संकल्प पूरे कर लिए जाएं, इसलिए उनके संबंध में निर्णय भी तेजी से लिए जा रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य भी उत्तर प्रदेश विधानसभा तथा विधान परिषद चुनाव जीतने के बाद अब लोकसभा 2024 के चुनाव में भी उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक सीट जीतने का है। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में मिशन 2024 को लक्ष्य पर रखा गया है।
योगी सरकार भाजपा के संकल्प पत्र को शीघ्र पूरा करने के प्रयास में लगी है। आज की कैबिनेट की बैठक में भी भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में वादों को ही वरीयता मिलने की संभावना है।
226 total views, 1 views today