यो यो हनी सिंह कोरोना वायरस पर गाना बनाने से बचना नहीं चाहते, जाने क्यों
गायक और संगीतकार के गानों पर लोग जमकर झूमते नजर आते हैंl संगीत से ब्रेक लेने के बाद फिर वापसी करते हुए पॉप सनसनी यो यो हनी सिंह चार्ट बस्टिंग गाने बनाने में व्यस्त हैं। जबकि कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान कई संगीतकारों ने जागरूकता फैलाने वाले गाने बनाए हैं। फिर चाहे वह सलमान खान की प्यार कोरोना हो, या रैप गीत जीत जाएगा इंडिया हों, सभी ने संगीत के माध्यम से महामारी पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया है।
हालांकि यो यो हनी सिंह ऐसा करने से बचना चाहते है।
उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ एक रैपर नहीं हूं, मैं एक एंटरटेनर हूं। मैं एक पॉप कलाकार हूं जो पॉप के साथ हिप हॉप को मिक्स करता हूं। मैं ऐसा म्यूज़िक बनाने की कोशिश करता हूं जो सभी को खुश करें। काफी सारे करंट विषय होते हैl जिनपर मुझे लगता है बोला जाए।लेकिन फिर मुझे लगता है कि लोग खुश महसूस करने के लिए मेरा संगीत सुनते हैं। वे संगीत सुनना चाहते हैं ताकि वे खुश हो, और वो नाचे और गाए। यही कारण है कि मैं गंभीर विषयों पर म्यूजिक नहीं बनाता हूं। मैं लोगों को खुश करने के लिए गाने बनाता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘देश के युवा और सोशल मीडिया उन्हें हमेशा से प्रेरित करते रहे हैं। मैं युवाओं के लिए संगीत बनाता हूं और मुझे खुशी है कि वे मेरे काम से प्यार करते हैं।’ गौरतलब है कि यो यो हनी सिंह की अपनी एक अलग पहचान हैl उनके बनाए गाने अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैंl उनके गानों को मिलियन में व्यू मिलते हैंl इसके अलावा यो यो हनी सिंह अपने गाने को एक अलग फील देने के लिए भी जाने जाते हैंl
यो यो हनी सिंह कई फिल्मों के लिए भी गाने बना चुके हैंl इसके अलावा वह गाने का वीडियो भी शानदार बनवाने की कोशिश करते हैंl ताकि लोगों को गाना और पसंद आएl
112 total views, 1 views today