स्पा सेंटर में ये हो रहा था गलत काम, पुलिस ने किए चालान
- जिलाधिकारी को को भेजी जाएगी रिपोर्ट
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 जुलाई 2021, बुधवार, देहरादून। वसंत विहार में दो स्पा सेंटरों में कोविड गाइडलाइन्स का पालन न कराए जाने पर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। इनको बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा जा रहा है।
थाना बसंत बिहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में पूर्व की भाँति चलाए जा रहे अभियान के तहत पुनः आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त आकस्मिक चैकिंग की छापेमारी कार्यवाही के दौरान पूर्व में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन होने एव चेतावनी जारी करने के बावजूद भी निर्धारित प्रारूप में सूचना न रखने के कारण 02 स्पा सेंटर स्वामी एवं संचालक एलाइट स्पा एव सिल्क स्पा सेंटर जीएमएस रोड के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया । स्पा सेंटर की पूर्णतः तालाबंदी हेतु जिलाधिकारी कार्यालय से अलग से पत्राचार किया जा रहा है।
302 total views, 1 views today