विश्व का का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री करेंगे टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
[box type=”shadow” ]टीकाकरण अभियान की शुभारम्भ : मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम सन्देश
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, १६ जनवरी २०२१, दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच आज देशवासियों के लिए एक बड़ी ही ख़ुशी का दिन है। अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से शुरू होने जा रहा है। भारत ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है। आज, शनिवार सुबह 10.30 बजे मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की। विदित रहे कि इस महीने की शुरुआत में दो टीकों, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। कोविशील्ड ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित एवं सीरम इंस्टीट्यूट पुणे द्वारा निर्मित है, जबकि कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी है। भारत में निर्मित इन दोनों वैक्सीनों को आज से सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाने हेतु प्रधानमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देखते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को सजाया गया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा करेंगे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर हमारे डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी बहुत उत्साहित हैं। कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस वर्क (CoWIN) एपलिकेशन से पूरे टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी होगी। स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगने के उपरांत, टीकाकरण अभियान के अगले चरण में, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा गंभीर बीमारी से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
टीकाकरण अभियान शुरू करने से पहले इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूरे देश में ड्राई रन का आयोजन हुआ। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 1075 पर कॉल करके जानकारी प्राप्य कर सकते हैं। कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार ने सेंटर बनाया है जो चौबीसों घंटे, सातों दिन (24 x 7) कॉल कार्य करेगा।
देशभर में कुल 3,006 केंद्रों से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। पहले दिन एक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। नियमित रूप से टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए निर्धारित दिनों को छोड़कर यह अभियान प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में एकीकृत बाल विकास सेवा के कार्यकर्ता सहित सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगेगा। केंद्र ने टीकाकरण अभियान के पहले दिन 2,934 सत्र स्थलों पर लगभग 3 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है।
89 total views, 1 views today