राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन : जनपद रुद्रप्रयाग में समुदाय स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर नेत्र सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
ग्लूकोमा की पूर्व पहचान व समय पर उपचार से दृष्टि को बचाया जा सकता है
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित गोष्ठियों में सीएचओ द्वारा ग्लूकोमा के बारे में दी गई विस्तारपूर्वक जानकारी।
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 14 मार्च 2023, रुद्रप्रयाग। #राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में #राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत #विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत समुदाय स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एच.सी.एस. मर्तोलिया ने बताया कि 18 मार्च, 2023 तक ग्लूकोमा से नेत्र सुरक्षा हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सीएचओ के माध्यम से सभी 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आँखों की स्क्रिनिंग की जा रही है व ग्लूकोमो से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित गोष्ठियों में सीएचओ द्वारा ग्लूकोमा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि अक्सर सिरदर्द रहना, बार-बार चश्में का नंबर बदलना, अंधेरे कमरों में दृष्टि समायोजन में कठिनाई होना, तेज रोशनी के चारों ओर इंद्रधनुषिया गोला दिखाई देना, आँख व चेहरे में दर्द, उल्टी की शिकायत होना ग्लूकोमा का लक्षण हैं।
सीएचओ द्वारा सभी 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से वर्ष में एक बार अनिवार्य रूप से आखों की जाँच करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्लूकोमा की पूर्व पहचान कर समय पर उपचार करने से दृष्टि को बचाया जा सकता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विमल सिंह गुसाईं ने कहा कि नेत्र संबंधी विकारों से संबंधित जाँच एवं उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। साथ ही बताया कि नेत्र विकार व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व सलाह के लिए निःशुल्क हेल्प लाइन 104 पर संपर्क किया जा सकता है व ऑन लाइन ओपीडी सेवा मेंदरममअंदपवचकण्पद पर पंजीकरण कर घर बैठे चिकित्सक से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।
293 total views, 1 views today