राष्ट्रीय जनचेतना संघ उत्तराखंड देहरादून के बैनर तले मजदूरों को किया गया सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 मई 2022, रविवार, देहरादून। आज गाँधी पार्क के सम्मुख राष्ट्रीय जनचेतना संघ उत्तराखंड देहरादून के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक/मज़दूर दिवस 1 मई 2022, रविवार को मजदूरों को सम्मानित किया गया है, जिसमें शहर की सड़कों पर टाइल्स बिछाने वाले मजदूरों को माला पहना कर तथा अंगवस्त्र देकर मिठाईयों के पैकिट भी दिये गये हैं। इस अवसर पर आज 15 मजदूरों का सम्मान किया गया है। मजदूरों की श्रम और उनकी महत्ता पर, उनको सरकार से मिल रही न्यूनतम मजदूरी के लिए बढ़ाने की सभी वक्ताओं ने जोर दिया है। साथ ही डेली वैजज पर काम करा रहे ठेकेदारों से सरकार द्वारा निर्धारित काम का समय तथा न्युनतम मजदूरी 600 रुपये देने पर जोर दिया है। यह भी माँग दुहराई गयी कि काम निरंतर व घरों के आसपास ही दिया जाये।मजदूरों के शोषण के खिलाफ एक जुटता दिखाते हुए कहा कि सबको रेलपथों पुल छोटी से बडी इमारतें खेती व व्यापार आदि में सदैव बडा योगदान देश में मजदूरों का रहा है उनकी भूमिका निर्माण में अग्रणी है। हम सभी को उनकी श्रमशक्ति निर्माण शक्ति को सदैव नतमस्तक रहते हुए सदैव सम्मान व सहयोगी होने का प्रथम स्थान इन श्रमिकों का ही है। हर एक फैक्ट्री सरकार के कार्यालय पर संविदा पर तैनात मजदूरों की सुरक्षा के लिए भी उनके इंस्युरेन्स, चिकित्सा व्यवस्था आदि पर सभी स्तर पर मज़बूत पहल होना चाहिए।
जिस के श्रम से आलोकित हैं महल अटारी उस सुन्दर शिल्पी के अपने महल नहीं हैं ?
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा व महिला नेत्री श्रीमती शुसीला बलूनी, बीजेपी के प्रवक्ता रवीन्द्र कुमार जुगरान, डा जे आर गुप्त कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता उमा शंकर गौतम, डॉ० अतुल जोशी, डॉ० पललवी गौतम, बैंक सेवी यश आर्य और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से सार्थक था।
380 total views, 1 views today