आकाश ज्ञान वाटिका, 04 जुलाई 2023, मंगलवार, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ अपने पबजी गेम पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने के लिए एक पाकिस्तानी महिला सरहद पार कर भारत पहुँच गई। महिला अकेली यहाँ नहीं पहुँची, बल्कि अपने 4 बच्चों संग नेपाल के रास्ते रबूपुरा आई।
जानकारी के मुताबिक, सीमा नाम की यह महिला करीब एक महीना पहले ही यहाँ आ गई थी और उसके पास कोई दस्तावेज भी नहीं थे। लेकिन वह सचिन नाम के शख्स के साथ शादी कर भारत की नागरिकता हासिल करना चाहती थी। जैसे ही पुलिस को इस मामले की भनक हुई, पुलिस ने तलाश जारी कर दी। लेकिन फिर जब महिला को पता लगा तो वह अपने चारों बच्चों को लेकर सचिन के साथ फरार हो गई। अब पुलिस उस ऑटो चालक से पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें बैठकर महिला रफ्फूचक्कर हुई थी।
140 total views, 1 views today