देश
TVS Ntorq 125 और Hero Destini 125 में कौन है सबसे बेहतर, कीमत 60000 रुपये से कम
नई दिल्ली । TVS मोटर कंपनी ने Ntorq 125 स्कूटर का ड्रम ब्रेक वर्जन डीलरशिप्स पर रोल आउट कर दिया है। इस नए एंट्री-लेवल TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये रखी गई है। नए ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ स्पोर्टी स्कूटर ज्यादा किफायती हो गया है। भारतीय बाजार में TVS Ntorq 125 का सीधा मुकाबला Hero Destini 125 से है। आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,
इंजन
- TVS Ntorq 125 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Hero Destini 125 में पावर के लिए 124.6सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.70 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
सस्पेंशन
- TVS Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में गैस फिल्ड हाईड्रॉलिक टाइप स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर दिया है।
- Hero Destini 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया है।
ब्रेकिंग
- TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
- Hero Destini 125 में डिस्क ब्रेक सिस्टम नहीं दिया गया है। इस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) स्टेंडर्ड ब्रेकिंग मिलता है। CBS ब्रेकिंग सिस्टम दोनों ही स्कूटर्स के स्टेंडर्ड वर्जन में उपलब्ध है।
कीमत
- TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये है, जो कि मौजूदा फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन से करीब 1648 रुपये सस्ती है।
- Hero Destini 125 के ड्रम ब्रेक LX वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमच 55,080 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील VX वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमच 57,930 रुपये है।
100 total views, 1 views today