बीमार हुए आंदोलनकारी तो अस्पताल ले गईं भावना पांडे, तुड़वाया अनशन
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 दिसम्बर 2021, मंगलवार, देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने जूस पिलाकर दो आंदोलनकारियों का अनशन तुड़वाया, इनमें एक युवक व एक युवती शामिल है। ये आंदोलनकारी युवा बीते कईं दिनों से सह लेखाकार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गाँधी पार्क के बाहर अपने साथियों संग धरना स्थल पर अनशन कर रहे थे।
मंगलवार सुबह इन आंदोलनकारी युवाओं में से एक युवक एवँ एक युवती की अनशन के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद सूचना पाकर तत्काल हरकत में आई जनता कैबिनेट पार्टी की मुखिया एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने एम्बुलेंस मंगवाकर इन बीमार अनशनकारियों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया। इन दोनों अनशनकारियों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की स्थिति में भावना पांडे ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।
सह लेखाकार परीक्षा दे चुके इन दोनों बेरोजगार अभ्यर्थियों को अस्पताल में भर्ती करवाने एवँ इनका अनशन तुड़वाने के दौरान भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि सह लेखाकार परीक्षा तत्काल रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि गूगल अनुवाद की वजह से इस परीक्षा में कईं अनियमितताएं हुई हैं जिस वजह से हज़ारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।
उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि सरकार इनकी मांग की ओर ध्यान नहीं देती है तो इस लड़ाई को वे स्वयं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस परीक्षा को रद्द नहीं किया तो वे इन अभ्यर्थियों संग मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगी एवँ सचिवालय कूच कर आंदोलन करेंगे।
288 total views, 1 views today