बॉलीवुड के मुस्लिम स्टार्स भी दिवाली मनाते नजर आए तो बौखलाए कमाल आर खान
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 नवम्बर 2021, शुक्रवार, नई दिल्ली। बॉलीवुड सिलेब्रिटिज ने दिवाली काफी धूमधाम से मनाई है। पिछले साल कोविड के चलते सबने सेलिब्रेशन से दूरी बना ली थी, इस साल जमकर मस्ती की है। पर कोई है जिसे ये सब रास नहीं आ रहा। खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान यानि केआरके ने ट्विटर पर इसे धार्मिक रंग दे दिया है।
लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले केआरके को ये बात अच्छी नहीं लगी कि बॉलीवुड के मुस्लिम स्टार्स भी दिवाली मनाते नजर आए हैं। यहां तक कि दिवाली की शाम को होने वाली लक्ष्मी जी की पूजा में भी शामिल होते हैं। धनतेरस से शुरू हुए इस पर्व की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी नजर आईं। सारे ही फिल्म और टीवी से जुड़े सितारों ने एथनिक लुक में अपनी फोटोज शेयर की थीं।
बस यहीं बात केआरके को अखर गई। उन्होंने ट्विटर पर दिवाली सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मुस्लिम सिलेब्स को काफी भला बुरा कहा है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने किसी हिंदू सेलेब को ईद की नमाज अदा करते नहीं देखा। अब वे #ईद पर विश भी नहीं करते। लेकिन मुस्लिम सेलेब्स होली खेल रहे हैं, गणपति विसर्जन कर रहे हैं, पूजा कर रहे हैं आदि। यानी जिन्ना सही थे कि जो भी मुसलमान भारत में रहेगा, वह अपनी बाकी की जिंदगी खुद को देशभक्त साबित करने में लगा देगा।
बॉलीवुड में केआरके को स्पोर्ट करने वाला और उनकी बतों से सहमत होने वाला शायद ही कोई होगा पर ये हैं कि मानते नहीं। पिछले दिनों केआरके ने ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी को भी धार्मिक एंगल देने की कोशिश की थी। उन्होंने एनसीबी से लेकर केंद्र सरकार सब पर आरोप लगा दिया। फिलहाल केआरके पर सलमान खान और एक्टर मनोज बाजपेयी ने कोर्ट में केस किया है।
148 total views, 1 views today