उत्तराखण्डदेहरादून
उत्तराखंड में 24 एवं 25 मई 2023 के लिए मौसम का आरेंज अलर्ट जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 22 मई 2023, देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलता दिखेगा। पिछले चार पाँच दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क एवं गर्म रहा लेकिन 23 मई की शाम से इसमें बदलाव आता नजर आएगा। कल यानि 23 मई 2023 शाम से आँधी तूफान एवं ओलावृष्टि हो सकती है। इसलिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार 24 एवं 25 मई को आँधी तूफान एवं ओलावृष्टि अनेक स्थानों पर ज्यादा रहने की संभावना बानी है, इसलिए इन दो दिनों के लिए आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
जानिए, उत्तराखंड मौसम केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह से अगले 4 – 5 दिनों के मौसम की जानकारी :
387 total views, 1 views today