भारी बारिश से हरिद्वार में दुकानों और घरों में भरा पानी, डीएम-एसएसपी ने जलभराव क्षेत्र का किया दौरा
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 जून 2023, सोमवार, हरिद्वार। बीती रात 4 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है सड़कों में पानी के कारण जाम लग गया है हरिद्वार के भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, प्रेम नगर चौक, सतीघाट ,राजघाट होली मोहल्ला लाटोवाली, सप्त ऋषि ,भूपतवाला, भीमगोड़ा, खन्ना नगर, नया हरिद्वार, गोविंदपुरी, बड़ा बाजार, मोती बाजार, कनखल, कटहरा बाजार ज्वालापुर सब जगह पानी भर गया है और लोगों के घरों में पानी भर गया है नगर निगम हरिद्वार द्वारा इस बार ढंग से नालों की सफाई नहीं कराई गई जिस कारण वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी घरों में घुस रहा है मानसून की पहली तेज बारिश नहीं हर बार नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी जाए हमारी दूसरी और हरिद्वार के जिलाधिकारी राज सिंह धीराज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जलभराव क्षेत्रों का दौरा किया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल प्रातः काल से ही हो रही बारिस पर निरंतर नजर रखे हुए थे l वे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए थे तथा दिशा निर्देश दे रहे थेl जैसे ही अधिकारियों ने उन्हें रानीपुर मोड, भगतसिंह चौक, बहादराबाद बाल्मिकी बस्ती. लाटूवाला व कृष्णानगर कनखल, दीप पब्लिक स्कूल बहादराबाद के समीप,भारत माता मंदिर के पास रानीगली, हरिद्वार बस स्टैण्ड, मॉडल कॉलोनी में पानी घुसने के अलावा देवपुरा पुलिया के पास मकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तेजी से जल निकासी करने के निर्देश दिये तथा स्वयं जल भराव वाले इलाकों, नाले- नालियों आदि का निरीक्षण करते हुए ऋषिकुल देवपुरा पुलिया के पास क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लिया व क्षतिग्रस्त आवास को खाली कराने तथा प्रभावितों को मानक के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी एल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे l
159 total views, 1 views today