जनपद में संचालित ऑटो रिक्शा एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों पर चेतावनी एवं जनजागरूकता पोस्टर किए गए चस्पा
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 फरवरी 2022, रविवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आर. राजेश कुमार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टिगत आम जनमानस को जनजागरूक किए जाने हेतु जिला प्रशासन देहरादून एवं स्मार्ट सिटी लि० द्वारा जनहित में जारी चेतावनी एवं जन जागरूकता पोस्टर को शहर में विभिन्न स्थानों, शासकीय कार्यालयों, विभिन्न प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों बाजारों एवं वाहनों में चस्पा किए गए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित ऑटो रिक्शा एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों पर चेतावनी एवं जनजागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है किन्तु पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है, कोई भी लापरवाही संक्रमण फैलने का कारण बन सकती है। उन्होंने जनमानस से सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में मास्क का प्रयोग करने के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के साथ ही अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की है। उन्होंने विशेषकर नव युवक /युवतियों से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने तथा अपने आस-पास रहने वाले लोगों, परिवारों एवं अपने दोस्तों /मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की है।
164 total views, 1 views today